SHAHPUR NEWS: शाहपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी फरार रेत माफिया गिरफ्तार।
रेत माफिया रिंकु राठौर की गिरफ्तारी: शाहपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
SHAHPUR NEWS POLICE ARREST MAFIYA :- शाहपुर पुलिस ने कई दिनों से फरार चल रहे रेत माफिया आरोपी रिंकु उर्फ अंकुर राठौर को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी रिंकु राठौर, जो खनिज चोरी के मामलों में वांछित था, को शाहपुर थाना के अपराध क्रमांक 209/24 और चोपना थाना के अपराध क्रमांक 177/24 में गिरफ्तार किया गया है।
लम्बे समय से तलाश जारी थी | SHAHPUR POLICE NEWS
रिंकु राठौर, उम्र 38 वर्ष, निवासी स्टेशन रोड, शाहपुर की लंबे समय से तलाश की जा रही थी। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए कई जगह छापेमारी की, लेकिन वह बार-बार बच निकलता था। पिछले कुछ समय से खबर आ रही थी कि रिंकु भौरा सुक्तवा के आस-पास छुपा हुआ है।
सादी वर्दी में दबोचा | SHAHPUR POLICE
सटीक मुखबिरी के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि रिंकु राठौर किसी व्यक्ति से पुराने लेन-देन का हिसाब करने और पैसा लेने सुखी नदी ढाबा पर आने वाला है। इस सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस ने सादी वर्दी में बल तैनात किया। कुछ समय बाद एक व्यक्ति, जो चेक टीशर्ट और काली पैंट पहने हुए हाईवे की तरफ से पैदल आ रहा था, दिखा। हमराह स्टाफ ने तुरंत उसकी पहचान रिंकु राठौर के रूप में की और उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
न्यायालय में पेश किया गया
पुलिस ने रिंकु राठौर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां उसे पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा जाएगा। इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि शाहपुर पुलिस रेत माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।
जनता ने कार्यवाही की तारीफ की | | SHAHPUR NEWS
इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में रेत माफियाओं के बीच खौफ फैल गया है और जनता ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है। रिंकु राठौर की गिरफ्तारी से यह स्पष्ट है कि अपराधी कितने भी शातिर क्यों न हों कानून के हाथों से बच नहीं सकते। पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में कानून और न्याय की विजय का प्रतीक है।
इस प्रकार की जानकारी और समाचार पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं। आपके अपने ग्रुप से जुड़ने के लिए “यहाँ क्लिक करें”।