SFB:आपका पैसा SFB में भी उतना ही सुरक्षित हैं,जितना कमर्शियल बैंकों में।

स्माल फाइनेंस बैंक ऐसे क्षेत्रों में बिजनेस करते हैं, जहां बड़े कमर्शियल बैंकों पहुंच बहुत कम होती है। यह अन्य कमर्शियल बैंकों की तरह ही होते हैं लेकिन अन्य बैंकों की तुलना में Business Activities सीमित होती हैं।

SFB Deposit Security :- भारत एक बड़ी आबादी वाला देश हैं जंहा बैंकिंग आज के टाइम का उपयोग हर कोई कर रहा हैं। जनता और कंपनी को Financial Services Provide करने के लिए देश में सरकारी और प्राइवेट बैंक काम कर रहे हैं। आपने अक्सर Small Finance Bank के बारे में सुना होगा। बहुत से लोगो के लिए Small Finance Bank का नाम भी बार होंगा। लोगों के मन में कई बार यह सवाल आता होगा कि स्मॉल फाइनेंस बैंक क्या होते हैं और यह आम बैंकों की तुलना में कैसे अलग हैं। इस पोस्ट में आपको हम बताने जा रहे हैं की देश में स्मॉल फाइनेंस बैंक, कमर्शियल बैंकों से किस तरह अलग हैं।

SFB in india
Image source -Trade brains

क्यों खोले गए Small Finance Bank?

देश में पहले से कई बड़े कमर्शियल बैंक मौजूद हैं ऐसे में फिर स्मॉल फाइनेंस बैंक क्यों खोले गए, क्या इनमें रखी जमापूंजी(Savings) सुरक्षित रहती है? इसके अलावा इन बैंकों में लेनदेन से जुड़े नियम व शर्तें क्या हैं। सरकार द्वारा स्मॉल बैंकों को लाइसेंस देने का मुख्य उद्देश्य देश में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को बैंकों की सुविधा उपलब्ध कराना है।

Why were Small Finance Banks opened?

देश के महानगर और शहरों में बैंकिंग व्यवस्थाएं पहुंच गई हैं लेकिन दूरदराज और ग्रामीण इलाकों में अब भी बैंक नहीं खुले हैं। ग्रामीण भारत की बड़ी आबादी बैंकिंग सेवाओं को सही तरिके से उपयोग नहीं कर पाते हैं और उन्हें financial services के लिए शहरों तक जाना पड़ता है।

यह भी देखे :-VVM College:पीरियड्स का टैबू दूर करने बातचीत जरुरी-फरहीन बैंस।

देश के ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सर्विस प्रदान करने के मकसद से Small Finance Bank स्थापित किए गए हैं। स्मॉल फाइनेंस बैंक, कंपनी अधिनियम 2013 के तहत एक सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी के रूप में रजिस्टर्ड हैं। वर्ष 2015 में केंद्र सरकार ने कुल 10 स्मॉल फाइनेंस बैंकों को लाइसेंस दिया था और आज देश में 12 स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं।

SFB की सीमाएं

स्मॉल फाइनेंस बैंक, कमर्शियल बैंकों की तरह ही होते हैं, लेकिन इन बैंकों की अपेक्षा इनकी Business Activities सीमित होती हैं। जैसे कमर्शियल बैंकों से आप 1 दिन में करोड़ो रुपये का लेन-देन कर सकते है, परन्तु स्मॉल बैंक से इतने अधिक अमाउंट का ट्रांसक्शन नहीं किया जा सकता है।

डिपॉजिट की सुविधा:SFB

एकाउंट्स की सुविधा प्रदान करना

स्मॉल फाइनेंस बैंक सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट,फिक्स्ड डिपाजिट और RD समेत विभिन्न प्रकार की सुविधाएं ये बैंक्स आपको देते हैं।

लोन प्रदान करना :SFB

लघु वित्त बैंक आम व्यक्ति, किसान और छोटे कारोबारियों को कृषि, बिजनेस लोन, होम लोन और पर्सनल लोन समेत विभिन्न उद्देश्यों के लिए ऋण प्रदान करते हैं।

ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं

बड़े बैंकों की तरह स्मॉल फाइनेंस बैंक भी इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर, डायरेक्ट डेबिट,NEFT,RTGS,IMPS और Bill Payment से Related Services देते हैं। इसके अलावा डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और चेक बुक भी जारी करते हैं।

SFB में जमा पूंजी की ग्यारंटी कितनी है ?

कमर्शियल बैंकों की तरह स्‍मॉल फाइनेंस बैंक भी रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया की निगरानी और नियंत्रण में कार्य करते हैं। इस वजह से स्मॉल फाइनेंस बैंक में निवेश करना या सेविंग अकाउंट खोलना सुरक्षित होता है। स्‍मॉल फाइनेंस बैंक में पांच लाख रुपये तक की धनराशि जमा बीमा और ऋण गारंटी निगम (Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation) DICGC के अंतर्गत बीमित होती हैं।

यह भी देखे :-Business Idea:घर-घर में उपयोग होने वाली चीज का करें बिजनेस।

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी इंस्टा ID @naradzee पर जाके फॉलो करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button