SEVA ABHIYAN: रोज लगाएं जा रहे हैं ग्रामों में शिवर
SEVA ABHIYAN BETUL :- # जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है संयुक्त सेवा अभियान, आज ग्राम आरूल बैतूल बाज़ार, ग्राम गोंडू मंडई , ग्राम बंजारी ढाल आदि ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याएं का हुआ निराकरण।
SEVA ABHIYAN BETUL :- ग्रामीण क्षेत्रों की मौके पर ही समस्याएं सुलझाने के लिए कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी द्वारा जिले में “SEVA-संवाद एवं विवाद निपटान अभियान” चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में चौपालों का आयोजन कर रहे हैं।
C .M HELP लाइन की शिकायतों का निराकरण किया
इन चौपालों में भूमि संबंधी विवाद, सीएम हेल्पलाईन की शिकायतें, जनसुनवाई, भू-अभिलेख से संबंधित शिकायतें आदि का मौके पर ही निराकरण किया जा रहा है। आज दिनांक 07/07/23 को थाना चोपना , थाना बेतूल बाज़ार थाना चिचोली ,थाना मोहदा क्षेत्र में सेवा शिवर आयोजित किया गया।
आरुल में उपस्थित अधिकारी | OFFICER PRESENT IN SEVA ABHIYAN
ग्राम आरुल में SDOP BETUL सृष्टि भार्गव , तहसीलदार धीरेन्द्र उइके द्वारा जमीन संबंधी विवाद एंव पुलिस से संबधित शिकायतो का निवारण किया गया। निवारण में थाना बैतूल बाजार के थाना प्रभारी उनि. फतेबहादुर सिंह, एँव बीट प्रभारी सउनि जुगलकिशोर सिंह एव राजस्व के पटवारी सचिव उपस्थित हुए।
यह भी पढ़े :- FASAL BIMA: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, बीमा रथ को कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाई
जो जमीन संबधी 11 मामले तथा अन्य मामले करीब 8-10 का निराकरण किया गया तथा आरूल में रोड व्यवस्था बिधिया बाई द्वारा खेत में रास्ते को लेकर विवाद होने की शिकायत का निराकरण मौके पर एसडीएम बैतूल, तहसीलदार एंव एसडीओपी बैतूल मय स्टाप राजस्व एव पुलिस के निराकरण एमएम किया तथा परसोडी में जाकर भी रास्ते को लेकर विवाद होने का निराकरण किया सभी आवेदक अनावेदक इस कार्य से संतोष जाहिर किया तथा जमीन संबंधी एव अन्य मामलो में 18-20 लोगो को बाउंड ओवर की कार्यवाही की गई।
गोंडू मंडई में आयोजित रहे तहसीलदार | SEVA ABHIYAN SHIVIR
ग्राम गोंडू मंडई में आयोजित किया गया उक्त शिविर मे तहसीलदार चिचोली श्री रोहित विश्वकर्मा राजस्व निरीक्षक,
- हल्का पटवारी एवं थाना प्रभारी सुश्री तरन्नुम खान उनि अवधेश तिवारी सउनि मुलायम सिंह मोर्य उपस्थित रहे।
- शिविर में चिचोली तहसील के अंतर्गत ग्राम गोंडू मंडई सीताडोगरी,
- आलमपुर, हर्रावाड़ी में ग्राम पंचायत के निवासियो के लिये ग्राम गोडूं मंडई में स्थानीय लोग एवं ग्राम वासियो की उपस्थिति में भूमि संबंधी विवाद एवं अन्य विवादो के संबधित कुल 21 शिकायते प्राप्त हुई।
- जिसमे 05 राजस्व शिकायतो के मामलो में अंतिम निराकरण किया जाकर प्रमाण पत्र दिये गये एवं पुलिस के व्दारा 16 शिकायतो का निराकरण किया एवं 03 सीएम हेल्पलाईन शिकायत का निराकरण कर बंद कराई गई एवं 25 लोगो को मौके पर बाउंड ओवर किया गया। शिकायतकर्ता अनूप उइके, की शिकायत का मौके पर जाकर त्वरित निराकरण किया गया।
ग्राम पंचायत बंजारीढाल में चौपाल का आयोजन हुआ
घोड़ाडोंगरी तहसील अंतर्गत दिनाँक 07/07/2023 को ग्राम पंचायत बंजारीढाल में चौपाल (SEVA ABHIYAN) का आयोजन किया गया।
- उक्त शिविर में एसडीओपी श्री रोशन जैन,
- तहसीलदार घोड़ाडोंगरी श्रीमती महिमा मिश्रा,
- नायब तहसीलदार श्री पी.एस. दीवान, राजस्व निरीक्षक,
- हल्का पटवारी, थाना प्रभारी चोपना उनि छत्रपाल धुर्वे,
- बीट प्रभारी सउनि विनोद मालवीय व थाना स्टाफ उपस्थित रहै।
शिविर (SEVA ABHIYAN) में ग्राम पंचायत बंजारीढाल, सातलदेही व खापा के स्थानीय लोग व ग्रामवासी उपस्थित रहे जिसमें
- भूमि विवाद तथा अन्य विवादो के संबंध में कुल 16 शिकायत प्राप्त हुई
- जिसमें से 10 शिकायतो का मौके पर निराकरण किया गया,
- 5 शिकायतो का आपसी सहमती से निराकरण किया गया,
- 01 सी.एम. हेल्पलाईन का संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया गया,
- 25 बाउंडओवर की कार्यवाही की गई,
- 8 नामांतरण एवं 01 बटवारा प्रकरण का निराकरण(SEVA ABHIYAN) किया गया ।
यह भी पढ़े :- BLIND MURDER: ग्राम ऐनस मे हुए अंधे कत्ल का 12 घण्टे में खुलासा, रिश्तेदार ही निकले आरोपी
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, आपके अपने व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे और आपके अपने FACEBOOK PAGE से जुड़ने के लिए “यहाँ CLICK करें”।