Service Campaign : संवाद एवं विवाद निवारण शिविर, यातायात संकेतों की दी गई जानकारी
Service Campaign In Khedli Bazar – ग्राम पंचायत भवन खेड़ली बाजार में जिला कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे सेवा अभियान के तहत राजस्व विभाग तथा पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संवाद एवं विवाद निवारण शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें विभिन्न प्रकार के प्रकरणों के आवेदन आए। ज्यादातर मामलों का त्वरित निराकरण किया गया तथा कुछ अन्य मामलों के निवारण हेतु समय सीमा निर्धारित की गई है। शिविर में मुख्य रूप से नायब तहसीलदार आमला भगवानदास तन्खानिया, एसडीओपी मुलताई नम्रता सोंधिया,थाना प्रभारी बोरदेही मुकेश ठाकुर, सरपंच अतुल पारखे सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
विभिन्न प्रकार के प्रकरणों का हुआ निपटारा l Service Campaign
शिविर में संवाद के साथ विवादों का निपटारा, जमीन संबंधी विवाद, सीएम हेल्पलाइन सहित अन्य सभी विवाद एवं शिकायतों का निवारण किया गया। एसडीओपी मुलताई नम्रता सोंधिया द्वारा उपस्थित नागरिकों को यातायात संबंधित जागरूकता एवं सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु जागरूक किया गया। शिविर में कुल 24 प्रकरणों के आवेदन आए जिसमें से 21 प्रकरणों का मौके पर ही निराकरण किया गया तथा शेष प्रकरणों के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है जिनका जल्द ही निराकरण किया जाएगा। शिविर में पुराने 21 प्रकरणों का पूर्ण रूप से निराकरण हो चुका है।राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा आगामी त्योहारों के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक का भी आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित जन समुदाय द्वारा द्वारा विभिन्न प्रकार के सुझाव दिए गए।
यातायात संबंधित विषयों पर किया जागरूक
थाना प्रभारी बोरदेही मुकेश ठाकुर द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित विषयों पर प्रकाश डाला उन्होंने सड़क पर पैदल चलने के नियमों के बारे में जानकारी दी तथा सभी दोपहिया एवं चौपहिया वाहन चालकों को सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करने की समझाइश दी। इसके साथ ही वाहन चलाते समय यातायात संकेतों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की।ग्रामीणों द्वारा पुलिस विभाग से अवैध कच्ची शराब पर नियंत्रण हेतु मांग की गई जिस पर एसडीओपी मुलताई तथा थाना प्रभारी बोरदेही द्वारा जल्द ही उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
READ MORE : Medical Education In Hindi : हिंदी में होंगी मेडिकल की पढ़ाई, सॉफ्टवेयर से पुस्तकों के लिप्यंतरण
इस अवसर पर नायब तहसीलदार आमला भगवानदास तन्खानिया, एसडीओपी मुलताई नम्रता सोंधिया, थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश ठाकुर, सरपंच अतुल पारखे, योगेश रघुवंशी, चंद्रभान वागद्रे,सुनिल साहु, उदयभान पारखे, मोंटू साबले, पटवारी दिगम्बर बारस्कर, सचिव राजु ठाकुर,सैनिक तारेंद्र रघुवंशी,सोनू ठाकरे सहित सभी कर्मचारी,गणमान्य नागरिक तथा राजस्व एवं पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।