Sen Maharaj Birth Anniversary : अमरवाड़ा में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जयंती 724 वा बरस

Sen Maharaj Birth Anniversary : अमरवाड़ा में बड़े ही धूमधाम से आज जगत देव मंदिर में संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जयंती मनाई गई जिसमें अमरवाड़ा सेन समाज के लोग एकत्रित होकर बड़े ही उत्सव के साथ जयंती का कार्यक्रम मनाया गया जिसमें सेन महाराज की पूजा पाठ और आरती एवं संगोष्ठी का कार्यक्रम किया गया जिसमें अमरवाड़ा के सेन समाज के वरिष्ठ बुजुर्ग लोग परसोत्तम लाल सराठे राजकुमार सराठे पटवारी कडोडी लाल नरेश सराठे मौजूद रहे.

वहीं सेन समाज का यह सेन जयंती कार्यक्रम सफल बनाने वाले कार्यकर्ता नरेंद्र सराठे आरटीओ एजेंट श्री राम सराठे सुरेंद्र सराठे शरद सेन प्रदेश प्रवक्ता केश शिल्पी कांग्रेस भोपाल दिनेश सराठे विनीत सराठे सचिन सराठे और अमरवाड़ा अध्यक्ष राजू सराठे वहीं सेन समाज के लोगों का विशेष सहयोग के लिए यह सफल कार्यक्रम किया गया जिसमें रमाकांत सराठे सुनील श्रीवास सुधीर सराठे सोनू सराठे ओम प्रकाश मथुरिया सत्येंद्र सराठे दिनेश सराठे बजरंग दल कार्यकर्ता गोलू सराठे मौजूद रहे और ऐसे में समस्त सेन समाज के कार्यकर्ता कर और सेन समाज के लोग वरिष्ट उपस्थित रहे.

Read More : WFH : “सावधान” आपको भी है वर्क फ्रॉम होम नौकरी की तलाश ?

सेन समाज ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया Sen Maharaj Birth Anniversary

जिसमें सेन समाज के अमरवाड़ा नगर के समस्त परिवार के लोग इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया और जिसमें शहर के कुछ गण माननीय नागरिक भी मौजूद रहे जिसमें लोगों में एक सेन समाज के लोगों एक जागृति प्रधान हुई कि आने वाले समय में और इससे अच्छा कार्यक्रम सेन समाज का अमरवाड़ा में किया जाएगा जो विधानसभा लेवल और जिला स्तरीय कार्यक्रम होगा.

Read More : TAPTI MAHIMA: ताप्ती महिमा प्रथम अध्याय तपत्या अष्टोत्तरी।

वहीं कुछ लोगों का मानना है कि कम समय में इतना अच्छा कार्यक्रम किया गया जिसमें एक समाज को संदेश और सराहनीय कार्यक्रम कहलाता सेन समाज में एक जागृति प्रधान होगी वही महिलाएं बच्चे बुजुर्ग समस्त लोग उपस्थित होकर पूजा पाठ होने के पश्चात प्रसाद वितरण और भोजन भंडारा का भी कार्यक्रम रखा गया जिसमें लोग उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण कर कार्यक्रम का समापन किया गया.

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button