SELECTION PROGRAM: सेलिंग विधा में प्रवेश के लिए 12 मई को प्रतिभा चयन कार्यक्रम

SELECTION PROGRAM FOR SAILING: – मध्य प्रदेश राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी भोपाल द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए वाटर स्पोर्ट्स अकादमी की सेलिंग विधा का प्रतिभा चयन कार्यक्रम सभी जिलों में आयोजित किया जा रहा है। बैतूल जिले में सेलिंग विधा के लिए 12 मई को प्रात: 7.30 बजे से स्थानीय मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम पर प्रतिभा चयन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

चयन के लिए मापदंड किये तय : SELECTION PROGRAM

प्रतिभा चयन कार्यक्रम में भाग लेने हेतु खिलाडिय़ों का मापदंड तय किया गया है।

  • जन्म वर्ष 2009 की बालिका के लिए ऊंचाई 170 सेमी तथा उससे अधिक।
  • बालक के लिए 180 सेमी तथा उससे अधिक।
  • 2010 की बालिका के लिए ऊंचाई 165 सेमी तथा उससे अधिक।
  • बालक के लिए 175 सेमी तथा उससे अधिक।
  • 2011 की बालिका के लिए ऊंचाई 158 सेमी तथा उससे अधिक।
  • बालक के लिए 168 सेमी तथा उससे अधिक।
  • 2012 की बालिका के लिए ऊंचाई 152 सेमी तथा उससे अधिक।
  • बालक के लिए 163 सेमी तथा उससे अधिक एवं जन्म वर्ष 2013 की बालिका के लिए ऊंचाई 145 सेमी तथा उससे अधिक एवं बालक के लिए 152 सेमी तथा उससे अधिक निर्धारित की गई है।

आधार कार्ड जरूरी और अधिक जानकारी के लिए यहाँ सम्पर्क करें

उक्त मापदंड अनुसार एवं पहचान हेतु आधार कार्ड के साथ निर्धारित स्थान पर नियत तिथि को प्रतिभा चयन कार्यक्रम में जिले के समस्त शिक्षण संस्थानों, खेल संस्थाओं, प्रशिक्षण केन्द्रों के खिलाड़ी प्रतिभागिता कर सकते हैं। प्रतिभा चयन में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों को आने-जाने का किराया एवं आवास, भोजन व्यवस्था स्वयं करनी होगी। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग पुलिस लाइन बैतूल में संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :- WATER SPORTS NEWS: ROWING AND SAILING विधा में इस DATE में होंगा प्रवेश का कार्यक्रम

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button