SCORPION BITE: बिच्छू के काटने पर इस अचूक उपाय से कुछ ही सेकंड्स में होंगा आराम
![SCORPION BITE TREATMENT in hindi](/wp-content/uploads/2023/08/1000022532.jpg)
SCORPION BITE PERFECT TREATMENT :- मौसम में बदलाव के साथ बिमारी और जहरीले जीवो का प्रकोप बड़ जाता हैं इनके बिलों में पानी भरने से यह जीव मैदानी इलाकों में निकलने लगते है जिससे इनका सामना मानव जाति से टकराव होते रहता हैं। आज आपको हम इस पोस्ट में बताने वाले हैं की यदि किसी बिच्छू ने इस मौसमी सीजन में काटा तो आप इस अचूक उपाय से अपने आप को कैसे बचा सकते हैं।
![SCORPION BITE DESHI TREATMENT](/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230812-WA0002-1024x1024.jpg)
बारिश में होता हैं ज्यादा खतरा
देखने में आता है की बारिश का मौसम, खासकर गांव देहात में अधिकतर ही जहरीले जीवो का प्रकोप शहरी क्षेत्र के मुकाबले ज्यादा रहता हैं। लेकिन शहरों में भी बिच्छू आदि का डर आजकल बना रहता है। तो ईश्वर ना करें किसी को यह डंस हो हम आपको बताने जा रहे हैं एक अचूक दवा। प्राचीन काल से ही आम लोगों द्वारा यह उपाय किए जाता रहा हैं।
इस तरह करें अचूक उपाय | SCORPION BITE PERFECT TREATMENT
इमली का बीज लेकर उसे बीच से फोड़कर दो भागों में बांट ले, अब अंदरुनी भाग (सफेद भाग)को, थोड़ा सा पानी डालकर एक साफ पत्थर पर घिसें (जैसे चंदन घिसा जाता हैं), इसे ऐसे घिसे की उसकी लुगदी सी बन जाए, अब इसे ऐसे ही बिच्छू के कटे हुए स्थान पर चिपका दें। अब तो ये बीज तब तक नही छूटेगा, जब तक कि पूरा विष नही खींच लेगा। जलन में तुरंत आराम मिलेगा ही और कुछ घंटों में ज़हर खींच कर यह बीज भी खुद ही गिर जाएगा।
केवल बिच्छु के जहर पर कारगर पाया गया
यह प्रयोग अधिकतर भारत के ग्रामीण इलाकों में देखने में आया हैं, लोगों ने इसका प्रयोग विष को उतारने में काफी कारगर पाया हैं। विष के प्रकार के आधार पर यह देखने में आया कि ये बीज का उपाय शायद न्यूरोटॉक्सिक विष पर कार्य करता है, इस बीज का प्रयोग ज्यादातर लोगों ने केवल बिच्छू के डंक पर ही सफलतापूर्वक किया है।
यह भीं पढ़ें :- Giloy : देखे गिलोय के फायदे और खाने के सही तरीके
नोट:- यह प्रयोग अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में किए जाता था लेकिन इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है इसका उपाय प्राथमिक स्वास्थ्य के रूप में किए जाता था, यदि ऐसा होता हैं तो तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।
यह भीं पढ़ें :- Snake Biting : देखे ज़हरीले सांप के काटने पर कैसे बचाये जान
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, आपके अपने व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। अपने FACBOOK PAGE से जुड़ने के लिए “यहां क्लिक करें”।