School Inspection Jakhli Betul: जनपद उपाध्यक्ष ने स्कूल का किया निरीक्षण, बेहतर मिली व्यवस्थाएं

School Inspection Jakhli Betul MP News

School Inspection Jakhli Betul MP : घोड़ाडोंगरी जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष ज्ञानसिंह परते ने शनिवार को ग्राम पंचायत जाखली के शासकीय स्कूल का निरीक्षण किया और यहां के शिक्षकों को जरूरी निर्देश दिए। हालांकि उपाध्यक्ष को विद्यालय में व्यवस्थाएं बेहतर मिली। उन्होंने मध्यान भोजन की व्यवस्था देखी। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन मुहैया कराया जाना सुनिश्चित किया।

Jakhli School Inspection Betul MP

School Inspection Jakhli Betul
School Jakhli Betul

जनपद उपाध्यक्ष ने विद्यालय के विकास की योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने प्रत्येक कक्षा में जाकर निरीक्षण किया। स्कूल के बेहतर प्रबंधन के लिए उन्होंने प्राचार्य एवं शिक्षकों की सराहना की। इसके अलावा विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाए जाने पर जोर दिया। विद्यार्थियों से उन्होंने बेसिक सवाल भी पूछे जिनका बच्चों ने समुचित उत्तर दिया। उन्होंने बच्चों को समझाइश दी कि परीक्षा का समय बहुत कम है, ऐसे में पूरा ध्यान बच्चे अध्ययन पर केंद्रित करें।

Read More: Lions Club Betul: महक का एक दिवसीय विशाल नि:शुल्क परीक्षण शिविर 23 जनवरी को..

जानकारीं के अनुसार आये दिन सरकारी अधिकारी के साथ साथ जनता के प्रतिनिधि एवं पार्टी के नेता भी विद्यालय और अन्य विभागों की और ध्यान देने गए है जिससे की सरकारी कार्य और अच्छे तरह से सुचारु होंगे और मजबूती आएँगी।

Note: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं।

सूर्यदीप त्रिवेदी बैतूल मध्य प्रदेश की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button