SAVE WATER SAVE LIFE: जानिए जल संरक्षण में कौनसे उपाय सार्थक है
SAVE WATER SAVE LIFE MOVEMENT:– दक्षिण अफ्रीका की राजधानी शहर केपटाउन को दुनिया का पहला जल-विहीन शहर घोषित किया गया है, क्योंकि इसकी सरकार ने 14 अप्रैल, 2023 के बाद पानी की आपूर्ति करने में असमर्थता दिखाई है।
नहाने पर रोक | RAIN WATER SAVINGS
दक्षिण अफ्रीका के शहर केपटाउन 10 लाख लोगों के कनेक्शन काटने की तैयारी चल रही है,
जिस तरह भारत में पेट्रोल पंप जाकर पेट्रोल खरीदा जाता है, वैसे ही वहां केपटाउन में जगह जगह पानी के टैंकर होंगे वहां 25 लीटर पानी मिलेगा, ज्यादा पानी मांगने या पानी लूटने वालों के इलाज के लिए पुलिस व सेना के लोग तैनात किए गए हैं।
अंत में दुनिया की दुखद यात्रा का यह समय किसी के भी पास आएगा, इसलिए पानी का संयम से उपयोग करें।
पानी की बर्बादी कम से कम करे | SAVE WATER SAVE LIFE
इसे बर्बाद करना बंद करो। हमने भी हमारे देश में पानी को रेल से लातूर (महाराष्ट्र) को पानी भेजते हुए भी देखा है। विश्व का केवल 2.7% जल ही पीने योग्य है। जैसे-जैसे आसपास के सभी बांधों में पानी का स्तर कम हुआ है, भूमिगत जल स्तर (SAVE WATER SAVE LIFE) गहरा होता गया है। एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में हम पानी की बर्बादी को रोककर पानी की बचत करेंगे। आप इसे आसानी से कर सकते हैं।
पानी बर्बाद होने से ऐसे बचाएं | SAVE WATER SAVE LIFE
- कार/ बाइक को रोज न धोएं।
- आंगन/ सीढ़ी/ फर्श को धुलना अवॉयड करें या धोने में पानी कम से कम प्रयोग करें।
- नल को आवश्यकता नहीं होने पर बंद रखे ।
- नालों से पानी टपक रहा है तो उसे रोक ।
- पेड़ों को आवश्यकता होने पर ही पानी डाले।
- रोड पर पानी न डालें।
- छोटे छोटे उपाय करके पानी बचाने का प्रयास करें ।
यह भी पढ़ें :- BETUL TEACHER NEWS: देखे कितने प्रधानपाठकों को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस
महत्वपूर्ण समाचार आम लोगों तक जरूर पहुंचे और आने वाले सूखे से लोगो को बचाने का प्रयास करें, ऐसा करने से पानी बचाने का पुण्य पूरा होगा, चार प्यासों की प्यास बुझेगी तथा अगली पीढ़ी को भी पानी मिल (SAVE WATER SAVE LIFE) सकेगा।
यह भी पढ़ें :-HEALTH BENEFITS OF GILOY : देखे कैसे गिलोय के इन 5 उपायों से बिमारी होंगी छूमंतर
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।
और साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी INSTAGRAM ID @NARADZEE पर जाके फॉलो करें और साथ हमारे FACEBOOK PAGE, TWITTER और KOO पर हमें फॉलो करने के लिए उनके नाम पर “क्लिक करें”।