Sasundra Check Post : ससुन्द्रा बैरियर पर लूट की छूट, देखे पूरी ख़बर

Sasundra Check Post : बैतूल जिले के भीतर प्रवेश के लिए बदनाम ससुन्द्रा बैरियर पर एक बार फिर लूट की छूट का उदाहरण सामने आया जब एंट्री के नाम पर वसूली जा रही मोटी रकम के बदले बैरियर वालों ने किसी तरह की कोई पर्ची देने से मन कर दिया। इसके बाद पीड़ित वाहन चालकों में आक्रोश की स्थिति बन गई और वाहन चालको बैरियर की व्यवस्था के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया। वाहन चालक ने चर्चा में बताया कि हर बार एंट्री के समय ₹2000 की मांग की जाती है जिसके एवज में कोई रसीद नहीं दी जाती बैरियर पर खुली लूट मची हुई है।

READ MORE : Haughty People : इस तरह करे घमण्डी लोगो की पहचान

कोई सुनवाई नहीं होती जिस तरह से बैरियर पर आरोप लगे हैं। उसे देखते हुए आला अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की भी इस मामले में सांठगांठ इनकार नहीं किया जा सकता सब की मिलीभगत से जिले में वाहन चालकों के साथ खुली लूट का सिलसिला चल रहा है क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सब कुछ जानते हुए भी मौन धारण किए हुए हैं। वही वाहन चालकों के साथ हो रही लूट को लेकर प्रशासन भी उदासीन दिखाई देता है।

ड्राईवर लोगो ने बताई अपनी समस्या | Sasundra Check Post

वीडियो में एक ड्राइवर से कहा की पहले मुलताई के पास ससुन्द्रा चेक पोस्ट पर प्रति माह सिर्फ 4000 रूपये ही लगते थे उसके बाद इसी टोल पर एक बार जाने पर 1500 रूपये लगते थे लेकिन अब तो लूट ही पड़ गयी अब सीधे एक बार जाने पर 2000 की मांग होती है जिसकी कोई रसीद भी नहीं मिलती है जिसके कारण सेठ उन्हें वह राशि भी नहीं देते उल्टा उनकी पेमेंट से ही काट लेते है।

READ MORE : Balajipuram Temple : भारत का पाँचवा धाम बालाजीपुरम, देखे ख़ासियत

सभी ड्राईवर इस लूट से परेशान है, उन्होंने कहा की वे लोग मध्यप्रदेश के ही सभी चेकपोस्ट पार करने में ही लगभग 10000 तक की राशि दे देते है। जबकि न मध्यप्रदेश में डीज़ल सस्ता है न खाने की चीज। ड्राईवर्स से ससुद्रा चेक पोस्ट पर भ्रष्टाचार बंद करो और ससुन्द्रा चेक पोस्ट हाय हाय के भी नारे लगाए।

Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button