Sarpanch Mahasammelan : सरपंचों का जत्था बैतूल से भोपाल के लिए रवाना हुआ, देखें माँगे

Sarpanch Mahasammelan Bhopal : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सरपंचों का महासम्मेलन NNCC ग्राउंड रायसेन रोड पिपलानी भोपाल में आज आयोजित होगा। सरपंच संगठन ने प्रदेश के सभी सरपंचों को महासम्मेलन में सम्मिलित होने आवाहन किया है। इसी तारतम्य में बैतूल सरपंच संगठन के सेकडो सरपंच भोपाल के लिए रवाना हुए है। आपको बता दे विगत दिनों पूर्व सरपंचो संगठन ने मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम विभिन्न मांगो को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा था।

READ MORE : Pola 2023 : देखें इस बार पोला कब है और इसकी पौराणिक कथा

मांगे पूरी नही होने पर वृहद आंदोलन की चेतावनी भी संघठन दौरा दी गई थीं। सरपंच संगठन के अध्यक्ष महेश रावत, से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल में आयोजित सम्मेलन में सरपंच संगठन विभिन्न मांगों को ले कर आंदोलन करेंगे। उपरोक्त माँगो को को पूरा करने और इन सब बिंदुओं पर मुख्य मंत्री का ध्यान आकर्षित कराने के उद्देश्य से संघठन के वरिष्ठ पदाधिकारी वृहद रूप से सम्मिलित हो रहे है।

READ MORE : Ekadashi : आइये जानते है एकादशी पर चावल नहीं खाने की पौराणिक कहानी

सरपंच संगठन की विभिन्न मांग | Sarpanch Mahasammelan

  • मनरेगा योजना में मजदूरो की मजदूरी एवं सामग्री का भुगतान समय पर किया जावें।
  • मूलभूत सुविधाओं एवं आकस्मिक दुर्घटनाओं के लिए पंचायतों के पास राशि उपलब्ध कराई जाये।
  • पीएम आवास की राशि में ग्रामीण / शहरी की भिन्नता समाप्त हो।
  • मांग आधारित योजना को टारगेट ना बनाया जावें ।
  • झूठी सीएम हेल्पलाईन कर्ता के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही के प्रावधान हो।
  • सचिव, GRS ( रोजगार सहायक ) प्रति पंचायत वार भर्ती कराई जावें।
  • एस.ओ.आर. रेट बढ़ाया जावे।
  • ग्राम सभा के अनुमोदन के आधार पर कार्ययोजना का क्रियान्वयन हो।
  • टाईड- अनटाइड की बाध्यता को समाप्त किया जावें।
  • सरपंच/उपसरपंच एवं पंचो का मानदेय बढ़ाया जावें।
  • अत्येष्टी सहायता राशि वर्तमान से बढ़ाई जावें।

Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button