Sarni Election News : सारनी बचाओ संघर्ष समिति 2 में,भाजपा-कांग्रेसी नेताओं के बीच शुरु हुआ वाक युद्ध

मनोज मालवे को सट्टा किंग और डॉक्टर योगेश पंडाग्रे को रेत कारोबारी, कहकर निकाल रहे हैं दिल की भड़ास।

Sarni Election News : प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है हर पार्टी के प्रत्याशी इस चुनाव में अपनी जी जान लगाकर अपनी ताकत झोंक रहे हैं। नेताओं में आरोप प्रत्यारोप का वाक् युद्ध प्रारंभ हो चुका है। इसी तारतम्य में सारणी बचाओ संघर्ष समिति 2 में भाजपा कांग्रेसी नेताओं के बीच जमकर वाक् युद्ध शुरू हो चुका है आमला विधानसभा 130 में भाजपा् कांग्रेस प्रत्याशियों की छवि को लेकर आरोप प्रत्यारोप का आगाज हो चुका है। यह आगाज सारणी बचाओ संघर्ष समिति में सुबह से लेकर देर रात तक भाजपाइयों द्वारा कांग्रेस उम्मीदवार मनोज मालवे को सट्टा किंग तो कांग्रेसियों द्वारा भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर योगेश पंडाग्रे को रेत कारोबारी कहकर भड़ास निकाली जा रही है।

Child’s Education : क्या आपका भी बच्चा पढ़ाई के नाम से करता है आनाकानी, अपनाये ये टिप्स

नगर पालिका क्षेत्र के उजड़ने और सीएम तथा विधायक द्वारा पूर्व में जो भाषण दिए गए हैं उनके वीडियो तक वायरल किया जा रहे हैं यहां तक की भाजपा कांग्रेसी एक दूसरे के विरुद्ध पुराने वीडियो भी उक्त ग्रुप में डालकर वाक् युद्ध कर रहे हैं अब सवाल यह उठता है कि क्या हकीकत में कांग्रेसी प्रत्याशी मनोज मालवीय सट्टे का संचालन करवाते हैं या भाजपा उम्मीदवार डॉ योगेश पंडाग्रे बड़े रेत के कारोबारी है। इस वाक् युद्ध को लेकर आमला सारणी विधानसभा के मतदाता बड़ी असमंजस की स्थिति में है ग्रुप में भाजपाई कांग्रेसी गड़े मुर्दे खोदकर पुराने जख्म ताजा करने में जुटे हैं।

नेता एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप कर रहे | Sarni Election News

जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे दोनों राजनीतिक दल के नेताओं एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगाने में लग गए हैं भाजपा कांग्रेस के दोनों उम्मीदवारों पर लग रहे गंभीर आरोप प्रत्यारोप से किसको नुकसान होगा और किसको फायदा इसका खुलासा 3 दिसंबर 23 को बैतूल के जयंती हक्सर कॉलेज में हो जाएगा लेकिन दोनों दलों के नेताओं के बीच जारी नूरा कुश्ती का क्षेत्र के मतदाताओं पर क्या असर होगा शायद उक्त असर से भाजपा कांग्रेस के नेता अनभिज्ञ है ऐसा प्रतीत होने लगा है।

Shivraj Singh Chauhan : भाजपा ने किया रिकॉर्ड विकास

जन चर्चा का विषय है कि डॉक्टर योगेश पंडाग्रे ने विधायक पद की आड़ में रेत का कारोबार भी किया है। इस संबंध में समय-समय पर इनके खिलाफ अखबारों में खबरें प्रकाशित होती रही है और दोनों राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेतागण द्वारा भी नुक्कड़ पत्रकार वार्ता में भी शहर के भविष्य के विषयों को छोड़कर जुआं,सट्टा,रेत,शराब के अवेध कारोबार पर ही बहस होती हैं। ये उजड़ते शहर के भविष्य के लिए बेहद गंभीर विषय हैं जिससे जनता को तय करना है की क्या ये दोनों ही उजड़ते शहर सारनी की दशा को सुधार पाएंगे या जनता को नोटा का विकल्प चुनने पर विवश होना पड़ेगा।

बैतूल से मोहन प्रजापति बेबाक कलम की खास रिपोर्ट

Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button