SANCHI MILK PRODUCT NEWS : नये साल में साँची के इन प्रोडक्ट्स के भाव होंगे कम।
SANCHI MILK PRODUCT NEWS UPDATE :-इन्दौर सहकारी दुग्ध संघ के अध्यक्ष श्री मोतीसिंह पटेल ने बाताया कि नववर्ष के अवसर पर दुग्ध संघ द्वारा दुग्ध समितियों के दुग्ध उत्पादक किसानों एवं उपभोक्ताओं को राहत देते हुए “सॉची घी” के विक्रय भाव में 01 जनवरी 2024 से 40 रूपये प्रतिकिलो/लीटर की कमी की गई है।
गुणवत्ता से भरे प्रोडक्ट्स देना प्राथमिकता
दुग्ध संघ का हमेशा से प्रयास रहा है कि दुग्ध समितियों के माध्यम से दुग्ध उत्पादक किसानों को एवं उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता का सांची दूध एवं दुग्ध उत्पाद उपलब्ध करवाऐं। दुग्ध संघ द्वारा वर्तमान में मेप पैकिंग (SANCHI MILK PRODUCT NEWS) में साँची पेडा जिसकी उपयोग करने की समयावधि एक माह है, विपणन हेतु उपलब्ध कराया जा रहा है।
यह भी पढ़े :- Turmeric Milk: हल्दी वाला दूध दूर करता है महिलाओं की ये परेशानियां
साथ ही दुग्ध संघ द्वारा साँची कुकीज एवं रियल मिल्क आईसक्रीम का निर्माण कर विपणन हेतु बाजार मे उपलब्ध कराया जा रहा है।
समिति के अध्यक्ष ने लोगो से की अपील
श्री पटेल द्वारा उपभोक्तओं से अपील की गई है कि प्रदेश के दुग्ध उत्पादक किसानों के द्वारा दुग्ध समितियों के माध्यम से दुग्ध संघ को प्रदाय किये जा रहे उच्च गुणवत्ता के दूध से निर्मित सॉची के उत्कृष्ठ उत्पाद छैना रबडी, लस्सी, श्रीखण्ड, नमकिन छाछ, बायौ मैजिक दही, प्लेन दही, मावा, मीठा सुगंधित दूध, गुलाब जामुन, रसगुल्ला, पेडा, कुकीज एवं आईसकीम इत्यादि का उपयोग करें।
यह भी पढ़े :- Milk Home Remedies: कच्चे दूध में मिला कर लगाये ये चीज होंगे चेहरे के दाग-धब्बे साफ
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।