SAMUHIK VIVAH PROGRAM:सामूहिक विवाह कार्यक्रम में इतने जोड़ों ने लिए सात फेरे

बैतूल एवं भीमपुर में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 2135 जोड़ों ने लिए सात फेरे प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए दृढ़ संकल्पित- प्रभारी मंत्री श्री इंदर सिंह परमार

SAMUHIK VIVAH PROGRAM BETUL :- मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत मंगलवार को बैतूल एवं भीमपुर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किए गए। बैतूल में पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में जिले के प्रभारी एवं स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) तथा सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इंदरसिंह परमार ने नवदंपत्तियों को आशीर्वाद प्रदान किया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रिकार्ड जोड़ों के विवाह के लिए प्रशंसा की।

SAMUHIK VIVAH PROGRAM

ज़िले के गणमान्य रहे उपस्थित

इस दौरान सांसद श्री डीडी उइके, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पंवार, विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे, पूर्व विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल, श्री अलकेश आर्य, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री आदित्य शुक्ला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री हंसलाल धुर्वे, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती इमलाबाई जावलकर, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वतीबाई बारस्कर, कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस, सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, वर-वधू (SAMUHIK VIVAH PROGRAM) एवं उनके परिजन मौजूद रहे।

SAMUHIK VIVAH PROGRAM BETUL BJP

अतिथियों ने कन्या पूजन किया

कार्यक्रम की शुरुआत में प्रभारी मंत्री श्री परमार सहित अतिथियों ने कन्या पूजन किया। कार्यक्रम में गायत्री परिवार द्वारा वैदिक पद्धति एवं भगत-भूमका द्वारा आदिवासी लोक परंपरा के अनुसार वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराए गए। साथ ही मुस्लिम परिवार के एक जोड़े का निकाह भी पढ़वाया गया। इस दौरान आदिवासी कलाकारों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई

जिला प्रशासन की तारीफ की

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। प्रदेश सरकार की लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं का महिलाओं को लाभ मिल रहा है। आज बैतूल और भीमपुर दोनों स्थानों पर 2135 बेटियां मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत दाम्पत्य जीवन में प्रवेश कर रही हैं। उन्होंने बैतूल में 1200 एवं भीमपुर में 935 जोड़ों के विवाह होने पर जिला प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसी प्रकार के सफल आयोजन आगे भी होते रहेंगे। उन्होंने कहा कि बेटियों के जन्म से लेकर उनकी शिक्षा तथा विवाह (SAMUHIK VIVAH PROGRAM)तक की चिंता प्रदेश सरकार कर रही है।

लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 शुरवात

प्रदेश सरकार द्वारा अब लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 क्रियान्वित की जा रही है। पहले लाड़ली लक्ष्मी योजना में कक्षा 12वीं तक ही बेटियों को छात्रवृत्ति मिलती थी लेकिन लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 में कॉलेज में पढ़ाई करने वाली बेटियों को भी 25 हजार की राशि दी जा रही है। प्रभारी मंत्री श्री परमार ने कहा कि पहले आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चे अच्छे स्कूल में अध्ययन नहीं कर पाते थे, जिससे उनकी शिक्षा अधूरी रह जाती थी।

यह भी पढ़े :- ICDS BETUL NEWS:महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित

प्रदेश सरकार द्वारा सीएम राइज स्कूल संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें शिक्षण की सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इन स्कूलों में हर बच्चा अध्ययन (SAMUHIK VIVAH PROGRAM) कर सकता है। इसके अलावा बाल वाटिका भी संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार लाने के उद्देश्य से पुन: कक्षा 5वीं एवं 8वीं की परीक्षाए बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की गई हैं। साथ ही आने वाले समय में पाठ्यक्रम जनजातीय भाषाओं में पढ़ाए जाएंगे, इसके लिए तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के आंदोलन में बलिदान देने वाले सैनानियों को प्रदेश सरकार पूरा सम्मान दे रही है। इन सैनानियों की जानकारी इकट्ठा कर शीघ्र ही एक किताब लिखी जा रही है।

यह भी पढ़े :-LADLI BAHANA SENA:गरीब नहीं रहना मेरी प्यारी बहना- MP CM

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी INSTAGRAM ID @NARADZEE पर जाके फॉलो करें और साथ हमारे FACEBOOK PAGE, TWITTER और KOO पर जाकर हमें फॉलो करने के लिए “यहाँ क्लिक करें”।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button