Sagar Smart City News : “अब आरोहिणी” से अधिक संख्या में होगा सागर और समूचे बुंदेलखंड में महिला उद्यमियों का उदय

स्पार्क इन्क्यूबेशन सेंटर में महिला स्टार्टअप्स के लिए स्पेशल सेल "आरोहिणी" का हुआ शुभारंभ* सागर के सेल्फ हेल्प ग्रुप सहित महिला स्टार्टअप्स एवं उद्यमियों को बिज़नेस बढ़ाने में मिलेंगी मदद

Sagar Smart City News : सागर स्मार्ट सिटी के स्पार्क इन्क्यूबेशन सेंटर द्वारा निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड चंद्र शेखर शुक्ला के निर्देशानुसार आरोहिणी सेल का अब शुभारंभ बुधवार को ओल्ड आरटीओ कैम्पस में स्थित स्पार्क इन्क्यूबेशन सेंटर भवन में किया गया।स्पार्क मैनेजमेंट टीम द्वारा महिलाओं का सेमिनार आयोजित कर आरोहिणी सेल के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। आरोहिणी महिलाओं के लिए एक ऐसी पहल है जो उन्हें उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद करेगी।

इससे उन महिलाओं को मदद मिलेगी जो अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू करना चाहती हैं और आत्मनिर्भर बनना चाहती हैं। आरोहिणी सेल सागर और समूचे बुंदेलखंड की महिलाओं को स्वयं का स्टार्टअप स्थापित करने, उद्यमी या व्यवसायी बनने के लिए प्रेरितत करने के साथ ही हर संभव मदद प्रदान करेगी।

आरोहिणी के माध्यम से सेल्फ हेल्प ग्रुप के रूप में कार्य कर रहीं सागर की महिलाओं सहित अन्य महिला स्टार्टअप्स एवं महिला उद्यमियों को व्यवसाय हेतु आवश्यक विभिन्न रजिस्ट्रेशन कराने में, उत्पादों की बेहतर मार्केटिंग, पैकेजिंग, ब्रांडिंग आदि सहित तकनीकी सहायता एक्सपर्ट द्वारा प्रदान की जाएगी। जिससे सागर सहित समूचे बुंदेलखंड में तेजी से महिला उद्यमियों एवं स्टार्टअप्स का उदय होगा और महिलाएं अपने व्यवसाय को सफल बनाकर आत्मनिर्भर भारत,आत्म निर्भर सागर की संकल्पना में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकेंगी।

Winter Tips : बढ़ती ठंड से बचने के आसान से घरेलू उपाय

श्रीमती मंदाकिनी पांडे थी मुख्य | Sagar Smart City News

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एमएसएमई डिपार्मेंट की जनरल मैनेजर श्रीमती मंदाकिनी पांडे ने सम्बोधित करते हुए कहा की महिला उद्यमियों के लिए सागर स्मार्ट सिटी के स्पार्क इन्क्यूबेशन सेंटर द्वारा स्थापित यह आरोहिणी सेल एक सराहनीय प्रयास है।इससे महिलाओं के व्यवसाय को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी और उनके व्यवसाय में आने वाली समस्याओं को दूर किया जा सकेगा।

उन्होंने कहा की तकनीकी सहायता व मार्गदर्शन के अलावा आर्थिक सहायता की आवश्यकता भीपड़ेगी, स्पार्क इन्क्यूबेशन के साथ मिलकर हमारा विभाग आपका पूरा सहयोग करेगा।आर्थिक सहायता के लिए वे जिला उद्योग एवं व्यापर विभाग में संपर्क कर सकती है जहा उन्हें समस्त शासकीय योजनाओ का लाभ दिलाने में हम मदद करेंगे।इसके साथ ही उपस्थित अन्य सभी अतिथियों ने अपने-अपने विचार रखे और महिलाओं का मार्गदर्शन किया।

आरोहिणी सेल के माध्यम से महिलाओं को 12 हफ्तों का प्रशिक्षण कार्यक्रम बनाया गया है।महिलाओं के बिजनेस आइडिया को प्राथमिकता से कार्य कर एक उद्यम या स्टार्टअप के रूप में सफल बिज़नेस बनाने के लिए मार्गदर्शन और सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अंतर्गत सप्ताह में एक दिन महिलाओं कोअलग-अलग विषय के विशेषज्ञों द्वारा ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। इस प्रशिक्षण के माध्यम से उनके बिज़नेस में आने वाली समस्याओं को हल करने का प्रयास किया जायेगा। जिससे वे अपने स्टार्टअप उद्यम को बेहतर ढंग से संचालित कर सफल व्यवसाय बना सकें।

Dry Fruits Laddu: रोजाना दूध के साथ खाएं ताकत से भरपूर ड्राई फ्रूट्स लड्डू

प्रदर्शनी के माध्यम से बताये व्यवसाय के तरीके

इस कार्यक्रम में कॉलेज एवं स्कूल की छात्राओं ने भी सहभागिता की और नए नए आइडियाज के साथ अपने स्टार्टअप तैयार करने हेतु प्रेरणा ली। सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं ने अपने उत्पाद की प्रदर्शनी के माध्यम से सभी महिलाओं को अपने उत्पाद और व्यवसाय करने के तरीकों के बारे में बतलाया।

इस कार्यक्रम में एमएसएमई डिपार्टमेंट के मैनेजर श्री कमलेश मगरधे,सागर नगर निगम सेल्फ हेल्प ग्रुप की योजना प्रभारी श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव,गर्ल्स डिग्री कॉलेज से दीपा एवं अश्वनी सूर्यवंशी,पर्ल पब्लिक स्कूल से प्रिंसिपल श्रीमती सुलभा देवस्कर, इंफिनिटी कॉलेज से प्रिंसिपल नवदीप सलूजा, ज्ञानवीर कॉलेज से डॉक्टर पूर्वा जैन एवं सागर शहर में संचालित विभिन्न स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, छात्राएं उपस्थिति रही।

नीरज वैदराज
सागर मध्य प्रदेश

Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button