Sadhu: इंतजार मत करो, समय अनुसार काम करो

One Sadhu Motivational Story: एक बार एक गांव में एक साधु रहता था जो भगवान पर बहुत विस्वाश रखता था । यह बार वह साधु पेड़ के निचे बैठा था और भगवान को याद कर रहा था तो अचानक वहाँ बाढ़ आ गयी चारो तरफ पानी ही पानी सब लोग अपने आप को बचने के लिए ऊपर पहाड़ की तरफ भागने लगे।
उनमे से एक आदमी देखा की इस हालत में भी साधु (Sadhu) जी भगवान की तपस्या कर रहे है वह सोचा की ये अपने आप को बचने के लिए कही जा क्यों नहीं रहे है तो उसे साधु से बोला “अरे आप कही जा क्यों नहीं रहे हो आप भी मेरे साथ ऊपर पहाड़ की तरफ चलो नहीं तो डूब जाओगे”
साधु बोले अरे हमें क्या होगा मैं भगवान की इतनी तपस्या करता हूँ मुझे कुछ नहीं हो सकता मुझे भगवान अपने आप बचाएगा।
धीरे धीरे पानी साधु के कमर तक आ गया अब लोग वहाँ से नाव लेकर निकलने लगे तो उनमे से एक ने साधु से कहा अरे पानी आपके कमर तक आ गया है आप हमारे साथ चलो तो साधु ने कहा की नहीं-नहीं भगवान मुझे अपने आप बचाएगा और वह नाव वाला भी वहाँ से निकल गया।

Read More : Laxmi Ji ki Arti: लक्ष्मी जी की आरती, ॐ जय लक्ष्मी माता,मैया जय लक्ष्मी माता.

कुछ देर बाद पानी इतना बढ़ गया की साधु (Sadhu) के सर तक पहुंच गया और अब लोगो को बचने के लिए हेलीकाप्टर निकलने लगे। एक हेलीकाप्टर साधु के पास आया जो की आखरी हेलीकाप्टर था साधु के पास निचे रस्सी फेंकी और बोला इसे पकड़ो और ऊपर आ जाओ नहीं आप डूब जाओगे यह आखरी हेलीकाप्टर है और आपके पास में दूसरा कोई रास्ता नहीं है बचने के लिए।
साधु ने कहा यह रस्सी वापस ऊपर खींच लो और आप चले जाओ मुझे भगवान के ऊपर पूरा भरोसा है वह मुझे बचा लेगा। पानी काफी ऊपर आ गया पेड़ डूब गया और साधु की भी डूबने से मौत हो गयी।
मरने के बाद साधु (Sadhu) भगवान के पास गया और बोला हे भगवान मैंने पूरी ज़िंदगी आपकी तपस्या की मेरा सारा जीवन आपकी आराधना करने में लगा दिया फिर भी इतने भरोसे के साथ इंतजार किया की तुम मुझे बचने आओगे लेकिन वहाँ मेरी डूब कर मौत हो गयी और तुम नहीं आये ऐसा क्यों।

भगवान बोले मुर्ख इंसान एक नहीं तीन बार आया था वो तीनो बार मैं ही तो था पहला पैदल, दूसरा नाव के द्वारा, और तीसरा हेलीकाप्टर के द्वारा तुमने मेरा एक भी अवसर पहचान नहीं पाया पता नहीं किसका इंतजार कर रहा था।
इस तरह से जिंदगी में हमें ऊपर वाला बहुत से मौके देता रहता है हम सब उस मौके को ठुकराकर पता नहीं किस चीज़ का इंतजार कर रहे होते है की वो होगा तभी मैं करूँगा और इस बात पर अड़े रहने से एक वक्त के बाद वो मौका हाथ से निकल जाता है और हम कुछ नहीं कर पाते है।Source : motivationkiaag.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button