Rose Water: चेहरे के काले धब्‍बे दूर कर सकता है गुलाब जल

Rose Water Benefits: चेहरे पर नजर आने वाले काले धब्‍बे, खूबसूरती में अड़चन पैदा कर देते हैं। इन काले धब्‍बों का समय पर इलाज न क‍िए जाने के कारण ये आपकी त्‍वचा की रंगत खराब कर सकते हैं। काले धब्‍बों की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए गुलाब जल फायदेमंद माना जाता है। गुलाब जल में एस्‍ट्र‍िंजेंट मौजूद होता है। एस्‍ट्र‍िंजेंट की मदद से त्‍वचा गहराई से साफ होती है। गुलाब जल की मदद से रोमछ‍िद्रों में जमी गंदगी को साफ करने में मदद म‍िलती है। इन के इलाज करने के ल‍िए भी गुलाब जल को फायदेमंद माना जाता है।

काले धब्‍बे क्‍या होते हैं?
हमारी त्‍वचा रंगद्रव्‍य को बनाने वाली कोश‍िकाओं से अपना रंग लेती हैं। इन्‍हें मेलानोसाइट‍िस कहा जाता है। मेलानोसाइटिस की मदद से मेलान‍िन बनता है। जब ये कोश‍िकाएं क्षति‍ग्रस्‍त होने लगती हैं, तब त्‍वचा के कुछ भागों में मेलान‍िन का उत्‍पादन शुरू हो जाता है। इस कारण त्‍वचा के कुछ ह‍िस्‍से काले नजर आते हैं। इन ह‍िस्‍सों को हम काले धब्‍बे कहते हैं।

काले धब्‍बों का इलाज
गुलाब जल की मदद से काले धब्‍बों का इलाज क‍िया जाता है। गुलाब जल में मौजूद एंटीऑक्‍सीडेंट्स से प‍िगमेंटेशन यानी दाग-धब्‍बों को दूर करने में मदद म‍िलती है। दाग-धब्‍बों को दूर करने के ल‍िए फेसपैक के तौर पर गुलाब जल चेहरे पर लगा सकते हैं। गुलाब जल को चंदन पाउडर के साथ म‍िलाएं। इस पेस्‍ट को चेहरे पर लगा लें। 20 म‍िनट बाद चेहरे को धोकर क्रीम लगा लें।

Read More : Netaji Subhashchandra Bose: ऐसे स्वतंत्रता सेनानी जिन्होंने वक्त से पहले ही देश की आजादी का झंडा फहरा दिया था.

गुलाब जल से साफ करें त्‍वचा
काले धब्‍बों से छुटकारा पाने के ल‍िए गुलाब जल (rose water) से रोजाना चेहरा साफ करें। कॉटन बॉल में गुलाब जल डालें और इससे चेहरे की सफाई करें। गुलाब जल से चेहरे को साफ करने से चेहरे की गंदगी साफ होती है। साथ ही काले धब्‍बों की समस्‍या से छुटकारा म‍िलता है।

गुलाब जल और नींबू
काले धब्‍बे और त्‍वचा में मौजूद स्‍पॉट्स को कम करने के लि‍ए गुलाब जल और नींबू का म‍िश्रण भी उपयोगी माना जाता है। गुलाब जल में शहद और नींबू म‍िलाएं। इस मि‍श्रण को त्‍वचा पर लगा लें। नींबू में व‍िटाम‍िन सी होता है। शहद में एंटीऑक्‍सीडेंट्स पाए जाते हैं ज‍िससे काले धब्‍बों की समस्‍या से छुटकारा म‍िलता है।

गुलाब जल और दही
काले धब्‍बों की समस्‍या दूर करने के ल‍िए चेहरे पर गुलाब जल (rose water) और दही का पैक लगाएं। 2 चम्‍मच दही में 1 चम्‍मच गुलाब जल म‍िलाएं। इस म‍िश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाकर छोड़ दें। 15 म‍िनट बाद साफ पानी से चेहरे को धो लें। इस पैक को हफ्ते में 3 से 4 बार लगा सकते हैं।

मॉइश्चराइजर की तरह लगाएं गुलाब जल
काले धब्‍बों की समस्‍या से छुटकारा पाने के ल‍िए गुलाब जल (rose water) को क्रीम या लोशन की तरह त्‍वचा पर लगा सकते हैं। तीन चम्‍मच गुलाब जल को ग्‍ल‍िसरीन, नार‍ियल तेल के साथ म‍िलाएं। इस म‍िश्रण को त्‍वचा पर लगाएं। इस म‍िश्रण का इस्‍तेमाल पूरे शरीर पर क‍िया जा सकता है। गुलाब जल में मॉइश्चराइज‍िंग गुण पाए जाते हैं। इससे त्‍वचा को नमी भी म‍िलेगी और काले दाग-धब्‍बे भी दूर होंगे।

Note: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. Source: onlymy health

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button