ROJGAR DIWAS KARYKRAM : 3 लाख 28 हजार 590 युवाओं को मिलेगा स्वरोजगार
ROJGAR DIWAS KARYKRAM KHARGON :- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 30 जून को खरगोन में महिला सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। साथ ही राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में 3 लाख 28 हजार 590 युवाओं को विभिन्न योजना में 1483 करोड़ 17 लाख के लोन उपलब्ध कराने की प्रतीकात्मक शुरुआत करेंगे।
जिला स्तर पर भी होंगे कार्यक्रम |DISTRICT LEVEL PROGRAM
सचिव एमएसएमई श्री पी नरहरि ने बताया कि राज्य-स्तरीय कार्यक्रम के अलावा जिला मुख्यालयों में जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम भी होगा। जिलों के कार्यक्रम में विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं में जिले में लाभान्वित हितग्राहियों को जन-प्रतिनिधि स्वीकृति-पत्र वितरण करेंगे। चार जिलों के हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद का कार्यक्रम इस बार नहीं होगा।
स्व-रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा | ROJGAR DIWAS KARYKRAM
मुख्यमंत्री श्री चौहान की मंशानुरूप वर्ष 2021 से रोजगार दिवस कार्यक्रम प्रारंभ करके प्रत्येक माह 2 लाख से अधिक युवाओं को स्व-रोजगार उपलब्ध करवाने के सतत प्रयास किए जा रहे हैं। अब तक प्रदेश में 42 लाख 54 हजार से अधिक युवाओं को स्व-रोजगार उपलब्ध करवाया जा चुका है।
यह भी पढ़े :-BHOPAL ELECTRICITY NEWS: 288 करोड़ से होगा भोपाल जिले की विद्युत चार्ज
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी INSTAGRAM ID @NARADZEE पर जाके फॉलो करें और साथ हमारे FACEBOOK PAGE, TWITTER और KOO पर जाकर हमें फॉलो करने के लिए “यहाँ क्लिक करें“।