RETIREMENT PLANNING -रिटायर होकर करे इन स्कीम्स में निवेश और करें खूब ख़र्च
RETIREMENT PLANNING FOR SENIOR CITIZENS :- रिटायर होने पर भी आपको अपने और अपने परिवार की जिम्मेदारी उठानी पढ़ती हैं उनकी आवश्कताओ को पूरा करना पड़ता हैं। तो नौकरी छोड़ने पर भी अगर हम तय समय पर हर महीने पैसे प्राप्त करना चाहते है तो हमें अभी से निवेश करना चालू करना पड़ेगा। इसके पहले हम जब कोई नौकरी करते हैं तो सोचते है की इतना पैसा कमा लिया जाये की आपका 60 की उम्र के बाद का जीवन आराम और मजे से गुजर सकें। आइये हम इस पोस्ट में कुछ ऐसी स्कीम के बारें में जानते है जो हमारे रिटायरमेंट को खुशहाल बना देंगा।
अटल पेंशन योजना : ATAL PENSION YOJANA
- यह एक सामाजिक सुरक्षा योजना हैं।
- उम्र -इसमें निवेश की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष रखी गई हैं।
- निवेश वर्ष – 20 साल या उससे ज्यादा।
- पेंशन प्राप्ति – 60 वर्ष के बाद।
- MONTHLY INVESTMENT AMOUNT – 1000 से 5000 रूपए महीना ,यह आपने मासिक बचत अनुशार कम या ज्यादा हो सकता हैं।
- इस प्रकार निवेश करके आप मासिक पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।
SENIOR CITIZENS SAVING SCHEME
इस योजना में इन्वेस्ट करने से MONTHLY INCOME तो होती ही हैं साथ ही टैक्स में भी छूट मिलती हैं। इस स्किम में महीने के 1000 रुपए से अधिकतम 30 लाख तक जमा कर सकते हैं और इसका लाभ उठाने के लिए किसी भी SENIOR CITIZEN या 60 साल से ज्यादा वाले आयु के लोगो को एक जॉइंट अकाउंट के साथ इसकी शुरुवात करनी पड़ती हैं।
UNIT LINKED INSURANCE PLAN : ULIP
यह प्लान एक बिमा और निवेश का समावेश है जिसमे आपको अच्छे RETURNS के साथ बिमा कवर भी प्रोवाइड करता हैं। POLICY HOLDERS सालाना प्रीमियम पेड करता हैं जो की एक निश्चित समय के लिए तक किया जाता हैं और उसी समय आपके कवरेज का समय और RETURNS का पीरियड्स भी बताया जाता हैं। इसमें कुछ फण्ड आपका मार्केट ( STOCK MARKET ) में भी लगाया जाता हैं, जिससे आपके निवेश के RETURNS बहुत ज्यादा भी होने की संभावना बढ़ जाती हैं।
POST OFFICE MONTHLY INCOME SCHEME :POMIS
पोस्ट ऑफिस में इस स्कीम को चालू करने के लिए MINIMUM 1000 रुपए से अकाउंट खुलवाना होता हैं और अधिकतम 9 लाख रुपए तक जमा कराये जा सकते हैं। JOINT ACCOUNT में 150 लाख तक जमा कराये जा सकते हैं। यह निवेश 5 साल के लिए होता हैं जिसमे 7.4% की दर से ब्याज मिलता हैं।
राष्ट्रिय पेंशन सिस्टम : NATIONAL PENSION SYSTEM ( NPS )
रिटायरमेंट के बाद यह भी एक FIXED INCOME ही होती हैं ,जिसमें 2 तरह के अकाउंट खोले जाते हैं।
- TIER ONE (टियर 1 ) – यह अकाउंट 500 रुपए से खुलता हैं।
- TIER TWO (टियर 2 ) – इस अकाउंट को खोलने के लिए 1000 रुपए की आवश्यकता पड़ती हैं।
BANK FIXED DEPOSITS : बैंक सावधि जमा
यह भी एक सुरक्षित निवेश करने का माध्यम है। जिसमे आप MONTHLY, तिमाही और छः माह के अंतराल पर अपने फिक्स डिपाजिट पर ब्याज ले सकते हैं। जो की आपके द्वारा FD बनाते समय तय ब्याज के अनुशार आपको मिलता रहेगा।
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी इंस्टा ID @naradzee पर जाके फॉलो करें और साथ हमारे FACEBOOK PAGE (Naradzee22), Twitter ( NaradZee) और Koo (NARADZEE) पर जाकर हमें फॉलो करने के लिए “यहाँ क्लिक करें”।