Ret khanan:भाजपा बताए की रेत खनन में कौन करवा रहा दौड़ी मालबर में गैगवार।
Ret khanan Betul :- रेत खनन को लेकर शाहपुर और चोपना क्षेत्र में बिगड़ी स्थिति को लेकर जिला कांग्रेस महामंत्री विश्वास दीक्षित ऋषि ने चिंता जाहिर की है। उनका कहना है सत्ता पक्ष के लोग खनन के खेल में कूद पड़े है और उनके प्रभाव की वजह से असामाजिक तत्व भी रेत खनन को लेकर खुली गुंडागर्दी कर रहे है।
क्षेत्रीय विधायक पहले ही करवा चुके अवगत
उनका कहना है कि कांग्रेस के क्षेत्रीय विधायक भी इस मुद्दे पर प्रशासन को अवगत करा चुके है। इसे बाद भी प्रशासन कोई ठोस कदम नही उठा रहा है। पूरे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है। विश्वास दीक्षित ने यह मांग की है कि जिले में जो भी रेत खनन को लेकर बाहर से बैतूल में आए उनकी जानकारी थानों में दर्ज करवाई जाए, उनका पुलिस वेरिफिकेशन करवाया जाए।
Ret khanan विधिवत जांच की मांग
दीक्षित का कहना है कि ये सी एम के रिश्तेदार और किस भाजपा विधायक के लोगो के मध्य दौड़ी मालबर में टकराव होने की बात सामने आ रही है, उसमे विधिवत जांच की जाए और दोषियों पर कारवाई की जाए।
विकास यात्रा में बताये Ret khanan सच्चाई
उनका कहना है चोपना और शाहपुर थाने में ईमानदार थाना प्रभारियों की तत्काल भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने भाजपा से भी पूछा कि कौन है सी एम का रिश्तेदार और कौन है विधायक इस पर भी विकास यात्रा में लोगो को बताने की हिम्मत दिखाए।