RELIGIOUS FACTS: क्या आप जानते हैं,शास्त्रों में बिना कपड़ों के नहाना क्यू मना हैं

RELIGIOUS FACTS FOR BATH:- हिंदू शास्त्रों में सुबह से लेकर शाम तक के लिए जरूरी नियम बनाएं गए हैं, जिसका पालन कई सालों से किया जा रहा हैं। इन नियमों में से ही एक है स्नान से जुडा जो की आम व्यक्ति को शास्त्रों के नियमों का पालन जरूर करना चाहिए जिससे घर की सुख समृद्धि बनी रहे और खुशहाली आए।

RELIGIOUS FACTS

शरीर में नकारात्मकता आती है

जब बिना कपड़ों के नहाया जाता हैं तो शरीर में नकारात्मक ऊर्जा (NEGATIVE ENERGY) प्रवेश करती है और आपकी मानसिकता भी नकारात्मक हो सकती है। इसलिए नहाते समय कोई एक कपड़ा जरूर पहन कर रखे लेकिन बिना कपड़ों के स्नान न करें तभी बेहतर होगा।

पितृ दोष लग सकता है : RELIGIOUS FACTS

गरुड़ पुराण में बताया गया हैं कि जब आप स्नान करते हैं तब आपके पूर्वज आपके आस-पास ही रहते हैं। अगर आप बिना कपड़ों के नहाते हैं तो आपको पितृ दोष लग सकता है। बिना कपड़ों के नहाने से आपके पितरों को तृप्ति नहीं मिलती है कहा जाता हैं कि पूर्वज वस्त्रों से गिरने वाले जल को ग्रहण करते हैं जिनसे उनकी तृप्ति होती है। पितृ दोष से व्यक्ति का तेज, बल, धन और सुख नष्ट होता है इसलिए कभी भी निर्वस्त्र होकर स्नान नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़ें :-SUN RELATED FACTS : क्या आप जानते हैं सूर्य के सात घोड़ों के बारे में

पद्मपुराण के अनुसार:- नहाने वाला पानी पूर्वजों के हिस्से जाता है और निर्वस्त्र होकर नहाने से इसे पितरों के समक्ष बिना कपड़ों के नहाना माना जाता है।

माता लक्ष्मी होती हैं नाराज : RELIGIOUS FACTS

शास्त्रों में मान्यता है कि यदि कोई निर्वस्त्र स्नान करता है तो माता लक्ष्मी रूठ सकती हैं। इससे आपकी कुंडली में धन हानि के योग बन सकते हैं और आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है, इन्हीं कारणों से आपको निर्वस्त्र स्नान न करने की सलाह दी जाती है और शास्त्रों में भी इस बात की मनाही है।

यह भी पढ़ें:-DAHEJ PRATHA:- बेटी न हुई कोई, सजा हो गईं

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे और साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी INSTAGRAM ID @NARADZEE पर जाके फॉलो करें और साथ हमारे FACEBOOK PAGE, TWITTER और KOO पर हमें फॉलो करने के लिए उनके नाम पर “क्लिक करें“।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button