REEL MAKING COMPETITION: जानिए किस लिए हुआ शार्ट फिल्म मेकिंग, रील/वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन
REEL MAKING COMPETITION IN HEALTH DEPARTMENT :- स्वास्थ्य विभाग द्वारा तम्बाकू निषेध पखवाड़े का समापन गुरूवार को शार्ट फिल्म मेकिंग, रील/वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता के आयोजन के साथ किया गया। सीएमएचओ कार्यालय में आयोजित प्रतियोगिता का विषय भोजन चुने तम्बाकू नहीं निर्धारित किया गया था।
CMHO डॉ बौद्ध द्वारा छात्र-छात्राओं को तम्बाकू एवं अन्य दुव्र्यसनों से दूरी बनाकर रखने एवं जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिये प्रयास करते रहनें के लिये प्रेरित किया।
शॉर्ट फिल्म मेकिंग में चयनित प्रतिभागी | REEL MAKING COMPETITION IN BETUL
शार्ट फिल्म मेकिंग प्रतियोगिता में सचिन पिता श्री मोहन खातरकर, अक्षत पिता श्री अशोक वरबड़े, राजकुमार पिता श्री रमेश साहू, निखिल पिता श्री बुद्धू सरियाम, केशवराम पिता श्री रमेश साहू, रामकिशोर पिता श्री संजू साहू, जीत पिता श्री राजेश मासोदकर, जितेन्द्र पिता श्री किशन आठनेरे को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ एवं अनुज पिता श्री अरविन्द भावसार को द्वितीय स्थान (REEL MAKING COMPETITION) प्राप्त हुआ।
यह भी पढ़ें :- Short Film “Return” की कहानी by Kartik Trivedi, देखें वीडियो (REEL MAKING COMPETITION)
रील मेकिंग प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी
रील मेकिंग प्रतियोगिता में पवन पिता श्री हरीश चन्द्र प्रजापति को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। कुमारी रक्षिता पिता श्री संजय जैन को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। सीएमएचओ डॉ सुरेश बौद्ध द्वारा प्रतियोगिताओं में विजयी छात्र-छात्राओं को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित (REEL MAKING COMPETITION) किया गया।
यह भी पढ़ें :- T B FREE PANCHAYAT: CEO जिला पंचायत ने ली टी बी मुक्त पंचायत बनाने संबंधी बैठक
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। हमारे FACBOOK PAGE से जुड़ने के लिए “यहां क्लिक करें।”