Recurring Deposit: बहुत से बैंक्स दे रहे है RD पर ज्यादा ब्याज

RD Benefit :अगर आपने  रिकरिंग डिपॉजिट (RD) अकाउंट खुलवा रखा है तो आप जरूरत पड़ने पर लोन या ओवर ड्रॉफ्ट फैसेलिटी का भी लाभ उठा सकते हैं।

Recurring Deposit Process : बैंकों की रिकरिंग डिपॉजिट  (RD) रेगुलर छोटी बचत का एक सेफ और बेहतर तरी‍का है। किसी भी बैंक में आप यह अकाउंट खुलवा सकते हैं। इसमें आपको एकमुश्‍त बड़ा निवेश करने की जरूरत नहीं पड़ती है। आरडी के जरिए आप हर महीने एक किस्‍त के रूप में जमा करते हैं।

Recurring Deposit क्या होता हैं?

RD भी एक तरह का अकाउंट ही होता हैं जो की आपके सेविंग अकाउंट से ही लिंक रहता हैं ,लेकिंग एक अलग वाला अकाउंट होता हैं। RD अकाउंट खुलवाते समय में ही हर महीने डिपॉजिट की जाने वाली रकम, तारीख और ब्‍याज दरें तय हो जाती हैं. बैंक के साथ कस्‍टमर अपनी सुविधा अनुसार यह तय कर देता है कि कितने साल की वह आरडी करा रहा है। लगभग सभी बैंको में आरडी स्‍कीम की बात करें तो यह मिनिमम 1 साल और मैक्सिमम 10 साल के लिए खुलवा सकते हैं। मिनिमम डिपॉजिट 100 रुपये है और मैक्सिमम डिपॉजिट की लिमिट नहीं है।

Recurring Deposit पर सभी बैंको के नियम :-

RD का अमाउंट तय तारीख जमा नहीं कराने पर बैंक पेनल्टी लगा सकता है। इस पर हर बैंक के नियम अलग-अलग होते हैं। उदहारण के लिए यदि आप SBI में अगर आपने 5 साल या इससे कम के टेन्‍योर की आरडी कराई है और समय पर किस्‍त डिपॉजिट करते हैं तो प्रति 100 रुपये पर 1.50 रुपये पेनल्‍टी देनी पड़ेगी। वहीं, अगर आर डी 5 साल से ज्‍यादा की है, तो यह पेनल्‍टी प्रति 100 रुपये पर 2 रुपये होगी। वहीं, अगर लगातार 6 किस्‍त नहीं जमा की तो बैंक अकाउंट बंद कर देगा और बची रकम अकाउंट होल्‍डर को दे देगा।

कुछ बैंक्स देते हैं 7% तक ब्याज :-

स्माल फाइनेंस बैंक्स रिकरिंग डिपॉजिट पर अच्छा ब्याज प्रदान करती हैं, जिसमे की सरकारी बैंको की अपेक्षा ज्यादा मुनाफा वसूला जा सकता हैं। उदाहरण के तौर पर कुछ प्रायवेट बैंक जैसे Fincare bank ,Equitas bank और प्रायवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक HDFC के भी Recurring Deposit पर अच्छे रिटर्न्स है। हम इनकी offcial websites पर विसिट करके इनके अपडेटेड रेट्स देख सकते हैं। यह जो ब्याज दिया जाता है है या हम जिस समय सिमा रहे है वह केवल १ साल के अनुसार हैं।

रिकरिंग डिपॉजिट जमा करने का तरीका :-

सरल तरीका यह है कि आप तय तारीख पर आरडी की किस्‍त जमा कर दें, पेनल्‍टी नहीं लगेगी। इसके लिए आप बैंक की ऑटो डेबिट फेसिलिटी का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. इसमें आपके सेविंग्‍स अकाउंट से आरडी की रकम हर महीने जमा हो जाएगी। आपको इसकी टेंशन नहीं रहेगी. लेकिन यह ध्‍यान रखें कि आपके अकाउंट में किस्‍त की डेट पर पर्याप्‍त बैलेंस हो।

अगर आपने  रिकरिंग डिपॉजिट (RD) अकाउंट खुलवा रखा है तो आप जरूरत पड़ने पर लोन या ओवर ड्रॉफ्ट फैसेलिटी का भी लाभ उठा सकते हैं।आरडी की मैच्‍योरिटी पर मिलने वाले ब्‍याज पर टैक्‍स लगता है। इनकम टैक्‍स रूल के मुताबिक, फॉर्म 15G/15H जमा कर अकाउंट होल्‍डर टैक्‍स छूट ले सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button