Rawanwadi Case : रावनवाडी बुचडखाना मामले में पुलिस कठोरतम कार्यवाही करे – बबला शुक्ला

Police strictest action in Rawanwadi Case – Babla Shukla: नगर के समीप रावनवाडी में चल रहे बुचडखाने की हकीकत सामने आने पर जहां हिन्दू सामाज में आक्रोश की भावना पनप रही है जिसको लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने कहा कि इस पूरे मामले में पुलिस को कठोरतम कार्यवाही करते हुए एक उदारहरण प्रस्तुत करना चाहिए जिसके चलते इस तरह के घृणित कार्य करने वालो को कडा संदेश मिले वही वरिष्ठ भाजपा नेताओ ने पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ चौधरी से पूरे मामले में सुक्ष्मता के साथ कठोर कार्यवाही करने को कहा है।

पशु बाजार के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया | Rawanwadi Case

भाजपा नेताओ ने नगर में चल रहे पशु बाजार को लेकर कांग्रेस की रीति नीति को जिम्मेदार ठाहराते हुए कहा कि अठारह महिने की कमलनाथ वाली कांग्रेस सरकार में पशु बाजार दोबारा शुरू हुआ था। जिसको पहले भाजपा नीत नगर सरकार ने बंद करवा दिया था आगे भी परिषद की बैठक में पशुबाजार बंद करने का प्रस्ताव भी आने की बात सामने आ रही है। वहीं हिन्दू सामाज की भावनाओ को ध्यान मे रखते हुए पुलिस प्रशासन को हिदायत देते हुए भाजपा नेताओ ने कहा कि इस तरह की गतिविधियो से जिले की शांत फिजा खराब भी हो सकती थी।

READ MORE : Onion and Garlic: देखे क्यों नहीं खाते है सावन माह में प्याज और लहसुन

पुलिस को यह भी पता लगाना चाहिए की गौ तस्करी के पीछे कौन लोग है और इस तरह का बूचडखाना किसके रहमो करम से चल है। सनातन संस्कृति में गौमाता का स्थान प्रथम है। समाज के लोग गौमाता की पूजा भी करते है इस तरह की घटना सामने आने से हिन्दू समाज आहत भी हुआ है और आक्रोशित भी। हिन्दू समाज के जागरूक युवाओ ने जिस तरह से बूचडखाने का पर्दाफाश किया उसके बाद पुलिस की ज्यादा जिम्मेदारी बन जाती है कि जो लोग प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से इस घिनौने अपराध में संलिप्त है उन्हे ढुढकर उन पर कडी कार्यवाही की जाए।

सांसद उइके ने कहा- मामले की हो अच्छे से जांच | Rawanwadi Case

इस तरह की घटना की दोबारा पुर्नरावृत्ति न हो इसके लिए पुलिस कप्तान को दूरभाष पर मौखिक निर्देश देते हुए सांसद दुर्गादास उइके ने कहा कि जो भी लोग इस मामले में जुडे हुए है उनकी पूरी जानकारी निकालकर पुलिस ऐसी कार्यवाही करे कि यह घृणित पाप करने वालो की आत्मा थरथरा जाए वहीं भाजपा नेताओ से हुई बातचित के बाद पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ चौधरी ने कहा कि पुलिस इस पूरे मामले में अब तक कठोर कार्यवाही की है। अपराध में शामिल लोगो की पडताल की जा रही है। जो भी जिम्मेदार होगे वह किसी भी कीमत पर बक्शे नही जाएगें।

पिछले दिनो आक्रोशित हिन्दू समाज ने भी गौकसी के बाद ज्ञापन और प्रदर्शन किए थे। अब भाजपा नेताओ ने भी पुलिस प्रशासन को मौखिक अल्टीमेटम देकर इस तरह के अपराधियो पर कठोरतम कार्यवाही की बात कही है।

Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button