Rathor Samaj:अनिल राठौर के नेतृत्व में रूपेश के इलाज के लिए आगे आया राठौर समाज।

Rathor Samaj News :- जिला राठौर समाज द्वारा किए जा रहे कार्य अन्य समाजों के लिए प्रेरणादायक हैं। राठौर समाज ने समाज के एक व्यक्ति की आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर उसके उपचार का बीड़ा उठाया है। दरअसल ढाई महीने पहले खेड़ी सांवलीगढ़ निवासी रूपेश पिता कुंदन राठौर का एक्सीडेंट हो गया था।

जिसके कारण रूपेश गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिए नागपुर मेेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया लगभग दो माह तक उपचार चला लेकिन आर्थिक परेशानियों के कारण परिवार के लोग उन्हें घर वापस ले आएं हैं। रूपेश अभी कोमा में है। इस मामले की जानकारी मिलने पर राठौर क्षत्रिय समाज के जिला अध्यक्ष अनिल राठौर सहित समाज के अन्य व्यक्तियों ने रूपेश के घर पहुंचकर परिवार वालों से मुलाकात की। उनकी स्थिति जानकार उन्हें हौसला दिया कि समाज उनके साथ है, हर संभव मदद उनकी की जाएगी।

उपचार से स्वस्थ्य हो जाएगा रूपेश

अनिल राठौर ने बताया कि डॉक्टरों का कहना है कि रूपेश का अगर समय पर सही उपचार हो जाएगा तो वह ठीक हो जाएंगे। रूपेश की आर्थिक मदद के लिए समाज ने राशि संग्रहण की योजना बनाई है और इसका संदेश पूरे समाज में भेजा गया है। फिलहाल कई लोग आगे आकर आर्थिक मदद कर रहे हैं जिससे राशि संग्रहण का कार्य प्रारंभ हो गया है। श्री राठौर ने राठौर समाज के सामाजिक बंधुओं से अपील की है कि रूपेश के परिवार की आर्थिक सहायता के लिए आगे आएं।

परिवार आर्थिक रूप से है परेशान

रूपेश पिता कुंदनलाल राठौर निवासी खेड़ी सावलीगढ़ दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण परिवार आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा है सभी सामाजिक बंधु का दायित्व है परिवार को आर्थिक मदद की जाए आप सभी अपना स्वैच्छिक सहयोग प्रदान करें। अभी तक सहयोग में प्राप्त राशि इस प्रकार है। बंडू राठौर खेड़ी 20 हजार, बंटी राठौर खेड़ी 20 हजार, कपिल राठौर रज्जन राठौर 11 हजार, परसराम राठौर खेड़ी 10 हजार,

Rathor Samaj के लोगो ने किया सहयोग

मोहन गुरुदयाल राठौर 10 हजार, अनिल राठौर जिलाअध्यक्ष 5 हजार, कपिल अशोक राठौर 5 हजार, धनराज राठौर 5 हजार, संतोष राठौर सेल्समैन 5100, शिवा राठौर 3100, राधे राठौर 3100, जय रमेश राठौड़ 2100, गोकुल राठौर 2100, संतोष राठौर 2100, बंटी बंसीलाल राठौर 2000, लिखीराम रमेश राठौर 1100, संजू शिवदयाल राठौर 1100, नितेश इंदल राठौर 1100, राहुल राठौर 1100, हरी रामाधार राठौर 1100, जगन्नाथ राठौर 1100, अनूप राठौर 1100, खन्ना परसराम राठौर 1100,

मनोहरी राठौर 1100, दिलीप राठौर शिक्षक बडोरा 1 हजार, नरेंद्र राठौर शिक्षक बैतूलबाजार 1 हजार, दिलीप शिवदयाल राठौर खेड़ी 1 हजार, राजाराम राठौर खेड़ी 1 हजार, इंदल राठौर 1 हजार, महादेव राठौर 1 हजार, रामकिशोर राठौर 1 हजार, दीना राठौर 1 हजार, सचिन राजाराम राठौर 1 हजार,

हंसराज जगदीश राठौर 1 हजार, राजू गुरुदयाल राठौर 1 हजार, मोहन गणेश राठौर 1 हजार, गप्पू रमेश राठौर 1 हजार, दिलीप रमेश राठौर 1 हजार, जितेंद्र गुन्नू राठौर 1 हजार, कमलेश हेमराज राठौर 1 हजार, घनश्याम सुरेंद्र राठौर 1 हजार, देवेश हरी राठौर 500, राम रतन राठौर 500, राजू शिवबकस राठौर 500, सुकेश लघु राठौर 500,

केसरी राठौर 500, दीपक राठौर 500, प्रकाश राठौर 200, कैलाश राठौर 200, सुकू राठौर 100, एवं चन्द्रकान्त राठौर 5000 रुपए सहयोग राशि दी है। कोई भी दानदाता रूपेश राठौर के परिजन बंटी राठौर खेड़ी के फोन पे नं 9009618749 पर सहयोग कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button