Ranchi News : प्रतियोगिता में असफल हुए बच्चो को स्पोर्ट्स टीचर ने डंडे और बेल्ट से पीटा
Ranchi News : रांची के डीएवी गांधीनगर स्कूल में एक स्पोर्ट्स टीचर ने खेल कूद प्रतियोगोगिता में असफल रहे स्कूल के छोटे छोटे बच्चों को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया | दरअसल 22 – 23 जुलाई को बोकारो में आयोजित महात्मा हंस राज अंतर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता हुई थी जिसमे असफल होने के कारण स्पोर्ट्स टीचर आयुष कुमार सिन्हा ने बच्चों को एक कमरे में बंद करके और सीसीटीवी कैमरा पर रुमाल ढक कर बच्चों को डंडे व बेल्ट से बुरी तरह पीट दिया | उन्हें इतना मारा की उनके शरीर पर निशान पढ़ गये |
Read More : Will you marry me : ई-रिक्शा पर होर्डिंग लगाकर दुल्हन खोज रहा युवक, नही है जाति बंधन
बच्चो ने इस पूरे मामले की जानकारी अपने परिवार वालो को दी Ranchi News
तो बच्चो के परिजनों ने स्कूल में पहुँचते ही हंगामा कर दिया | वे तुरंत स्कूल पहुंचे और स्कूल के प्रिंसिपल से बात की , बच्चो के परिजनों ने कहा कि आयुष पर जरुर कार्यवाई होनी चाहिए , उसे बच्चो को किसी भी हाल में मारने का कोई अधिकार नही है |
स्पोर्ट्स टीचर के खिलाफ बच्चो के परिजनों ने किया केस दर्ज, घर में ताला लगाकर भागा आयुष
बुधवार को गोंदा थाना में आयुष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराइ गई |
Read More : Love Marriage : लव मैरिज करना हो तो सावन में कर ले यह छोटा सा उपाय
परिजनों का कहना है कि
जिस तरह बच्चो को पीटा गया है, उसे तुरंत ही गिरफ्तार कर लेना चाहिए था | यह पूरी घटना घटने के बाद जब परिजन आयुष के घर उससे मिलने गए तो उसके घर में ताला लगा हुआ था , वह वहा से भाग निकला | जिन बच्चो को उसने पीटा है उनकी उम्र 10-12 साल है | आरोपी की तलाश जारी है , जल्द ही उस पर कारवाई की जाएगी | परिजनों का कहना है कि भले ही बच्चें प्रतियोगिता में असफल रहे पर किसी भी शिक्षक को हक़ नही है की वो किसी विद्यार्थी को इस तरह पीटे |
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।