Ramleela : ग्राम सेलगांव में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रामायण का रोमांचक मंचन

Ramleela Machan Selgaon Betul : बैतुल जिले से लगभग 25 किमी की दूरी पर स्थित ग्राम सेलगांव ( बारहवीं ) में लगभग 75 वर्षो से निरंतर रामलीला का मंचन किया जाता है जिसमे नन्हे नन्हे कलाकारों से लेकर 50- 60 वर्ष के लोग भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है। इस रामलीला का मंचन का आंनद लेने के लिए अन्य गाँव के लोग भी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होते है जिन्हें रामलीला के बीच मे चाय एवम जल पान की उत्तम व्यवस्था भी ग्रामीणों द्वारा की जाती है।

Read More : 9 FACTS ABOUT NAURATRI: क्या आप जानते हैं नौ जड़ी बूटी और नौ दुर्गा के बारे में।

जिसमे कल रात शानदार मारधाड़ और हँसी से भरपूर बाली वध का मंचन किया गया। इस रामलीला के मंचन को देखने के लिए छोटे से बड़े बहुत से लोग उपस्थित रहे।

Read More : Navratri 2023 Upay : इस नवरात्री करे यह छोटा उपाय, मिलेंगा आर्थिक लाभ

ग्राम के वरिष्ठ बुजुर्गों का कहना l Ramleela Machan

हमारे ग्राम सेलगांव में लगभग 100 सालो से प्रतिवर्ष माता रानी माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है। जिसका विधि- विधान से पूरे गांव मिल कर पूजा पाठ करता है। इस गांव की ख़ास बात तो यह है कि पूरे गांव में सिर्फ एक ही माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है जो कि अनेकता में एकता का प्रतीक होती है। इसी के साथ ही यहाँ नवरात्र के 9 दिनों में रामलीला का मंचन किया जाता है जो कि इस पावन दिनों को ओर भी ज्यादा खूबसूरत बनाता है। आप भी यहाँ आ कर इस रामलीला मंचन का लुप्त उठा सकते हो। इससे आपको भगवान राम के समय के पलों में जीने का आनंद प्राप्त होंगा।

ग्राम सेलगांव की माता रानी

Read More : Sloth: इस जानवर को पत्ते को पचाने में लगते हैं 30 दिन, पेड़ पर उल्टा लटके-लटके ही गुजार देता है 90% लाइफ

रामलीला मंचन के दिवस

  • प्रथम दिवस – राम जन्म उत्सव
  • दितीय दिवस – धनुष यज्ञ, राम विवाह
  • तृतीय दिवस – राम वनवास
  • चतुर्थ दिवस – सीता हरण
  • पंचम दिवस – बाली वध
  • षष्ठम दिवस – सीता संदेश
  • सप्तम दिवस – लक्ष्मण मूर्छित
  • अष्टम दिवस – मेघनाद वध
  • नवम दिवस – कुम्भकरण वध
  • दशम दिवस – रावण दहन

रामायण मंडल के साथीगण l Ramleela Machan Selgaon

इस रामायण मंडल में लगभग सभी उम्र के कलाकार शामिल है जिसमे नन्हें कलाकार भी बड़ी उत्सुकता से भाग लेते है। इस मंडल में सुखराम साहू, चिंदया साहू, सुदामा साहू, दीपक साहू, कमलेश चढ़ोकर, रामदुलार साहू, कमल साहू, बलराम साहू, रामप्रकाश साहू, मदन किरोदे, देवेंद्र खंडागरे, गोपाल कोल्हे, देवेन्द्र चढ़ोकर, लोकेश साहू, संजय विश्वकर्मा, श्रवण साहू, सुरेन्द्र सराठे, शुभम साहू, अजय विश्वकर्मा, राजेन्द्र चढ़ोकर, अजय साहू, मुन्ना साहू, राजकुमार नर्रे, गजानन साहू, रितेंद्र शेल्के साथ ही नन्हे कलाकारों में पारस साहू, जतिन साहू, मुदित साहू, जय साहू आदि।

रिपोर्टर – देवेन्द्र चढ़ोकार

Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button