Ramkishore Panwar : नर्मदापुरम संभाग के डीआईजी प्रशांत खरे को भेंट की पुस्तक मेरा बेतूल
Ramkishore Panwar : जिले में पदस्थ रहे एसडीएम प्रदीप खरे के छोटे भाई नर्मदापुरम होशंगबाद रेंज के डीआईजी प्रशांत खरे अपनी पदस्थापना के बाद पहली बार बैतूल आए। श्री खरे से मिलने गए पत्रकारों के एक प्रतिनिधि मंडल ने उनसे सौजन्य भेंट की। जिले के वरिष्ठ पत्रकार रामकिशोर पंवार ने उन्हे बैतूल जिले के 200 साल के इतिहास पर लिखी पुस्तक मेरा बेतूल की एक प्रति भेंट की। श्री खरे ने बताया कि बड़े भैया के समय वे बैतूल आ चुके है।
Read More : Singhade Ka Achar : क्या अपने भी खाया है सिंघाड़े का अचार, नहीं तो देखे रेसिपी और फायदे
बैतूल की प्रकृति एवं यहां का वातावरण काफी अच्छा है। Ramkishore Panwar
सतपुड़ा के घने जंगलो के बारे में उन्होने बहुत कुछ सुना है। वे इसके पूर्व भी बैतूल में सतपुड़ा के घने जंगलो को देख चुके है। अब बैतूल उनका कार्यक्षेत्र जिला है इस नाते उनका यहां पर आना-जाना बना रहेगा। श्री खरे ने पत्रकार रामकिशोर पवार को उनकी यादगार पुस्तक के लेखन एवं संपादन के लिए बधाई दी। श्री खरे ने पत्रकारों को विश्वास दिलाया कि शासन-प्रशासन पत्रकारों के हितो की रक्षा करेगा।
Read More : Bapu Ki Kachori : बैतूल की मशहूर बापू की कचौड़ी दुकान पर पहुंचे कृषि मंत्री, राज्य मंत्री
पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल में रामकिशोर पंवार, मुकेश लुल्ला, मोहित पंवार, नंदकिशोर पंवार, मनोज देशमुख सहित अन्य पत्रकार मौजूद थे। इस अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया ने श्री पंवार की तारीफ करते हुए कहा कि श्री पंवार जिले का चलता फिरता ज्ञानकोष एवं विकिपीडिया है। चित्र में प्रशांत खरे को पुस्तक मेरा बेतूल की प्रति भेंट करते हुए रामकिशोर पंवार।
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।