Ramkishor Pawar Kasam Patra : विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे नि:शक्त ताप्ती भक्त ने जारी किया कसम पत्र


Ramkishor Pawar Kasam Patra Betul : बीते दिनो सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत रोंढा में अपने समर्थक एवं ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष को सरपंच बनाने के लिए चुनाव प्रचार करने आए बैतूल के कांग्रेस विधायक निलय विनोद डागा द्वारा ग्राम पंचायत को एक करोड़ ग्राम विकास के लिए देने का वादा किया था, लेकिन विधायक द्वारा अपने विधायकी कार्यकाल के समाप्त होने तक ग्राम पंचायत रोंढा को एक करोड़ विकास के नाम पर नहीं दिया गया तो उनकी वादा खिलाफी से नाराज ग्राम में ही जन्मे एक 59 वर्षिय नि:शक्त ने चुनाव लडऩे की घोषणा कर दी है।

Read More : Short Encounter : सरपंच की हत्या का मुख्य आरोपी पुलिस पर कर रहा था गोलीबारी, पुलिस ने किया शॉर्ट एनकाउंटर

निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे ताप्ती भक्त पवार l Ramkishor Pawar Kasam Patra

मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य बैतूल जिले की 131 बैतूल विधानसभा से चुनाव लडऩे जा रहे निर्दलीय प्रत्याशी एवं सूर्यपुत्री मां ताप्ती भक्त रामकिशोर पंवार ने औरो की तरह अपना कसम पत्र जारी करते हुए कसम खाई है कि यदि वे विधायक बने तो सबसे पहले अपनी जन्मभूमि ग्राम रोंढा को विश्व पटल पर एक आदर्श बेमिसाल गांव के रूप में विकसित करेगें। बैतूल जिला मुख्यालय से 6 किमी दूर बसा जिले का प्राचिन धार्मिक आस्था का केन्द्र ग्राम रोंढा को सर्व सुविधा युक्त ग्राम बनाने के लिए अपनी विधायक निधि का पूरा एक साल का पैसा सिर्फ अपने ही गांव पर खर्च करेगें ताकि जब गांव पूर्ण रूप से विश्व स्तरीय पहचान प्राप्त गांव हो जाएगा।

मॉडल गांव बनाये जाएंगे

माडल गांव के रूप में इसी गांव की तरह बैतूल विधानसभा क्षेत्र के अन्य गांवो को बसाया जाएगा। श्री पंवार ने बताया कि उनकी प्राथमिकता ग्राम पंचायत रोंढा के सभी परिवारो को उनकी जमीन पर ही डुप्लैक्स मकान बना कर दिया जाएगा। गांव में हर मकान के आगे – पीछे सड़क होगी और गांव के बीचो में स्थित 300 साल पुराना चम्पा का पेड़ और उस पेड़ की छाया में निवास करने वाली खेड़ापति बीजासन माता मां के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु भक्तों के लिए विश्वस्तरीय क्वालिटी अंतर्राष्ट्रीय कोरीडोर बनाया जाएगा। रोंढा तक पहुंचने के लिए चार मार्ग बनवाए जाएंगे। चारों रास्तो को हवाई, रेल, बस , बैलगाड़ी पहुंच मार्गो की सुविधाओं से जोड़ा जाएगा।

श्री रामकिशोर पंवार ने कहा

लोग चुनाव जीतने के बाद अपना घर भरते है लेकिन मैं अपने गांव को सम्पन्न बनाने के लिए काम करूंगा। मेरे गांव की तरह बैतूल विधानसभा क्षेत्र के अन्य गांवो के विकास की ओर ध्यान दूंगा। श्री पंवार ने कहा कि बैतूल विधायक यदि उनके गांव को उनके द्वारा की गई घोषणा के अनुसार ग्राम पंचायत को एक करोड़ रूपये दे देते है वे विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। श्री पंवार ने कहा कि विधायक से वे एक करोड़ अपने लिए नहीं बल्कि अपनी गांव की ग्राम पंचायत के लिए मांग रहे है जिसका वादा विधायक बैतूल ने ग्रामवासियों से किया था। एक करोड़ रूपैया मिलने पर ग्राम विकास पर ग्राम पंचायत के माध्यम से उनका समर्थक सरपंच एवं ग्राम सभा द्वारा खर्च किया जाएगा।

विधायक ने नही करे वादे पूरे – Ramkishor Pawar Kasam Patra

बैतूल विधायक के द्वारा अपने वादे के अनुसार ग्राम पंचायत रोंढा को एक करोड़ रु नहीं दिया जाता है तो वे विधानसभा चुनाव लड़ कर अपने गांव के विकास की लेंडी नदी को बहाएंगे। श्री पंवार ने कहा कि बैतूल विधायक ने अपने गांव परसोड़ा के समीप बहने वाली लेंडी नदी के लिए कुछ नहीं किया लेकिन वे स्वंय अपनी विधायक निधि से लेंडी नदी पर भाखरा नंगल डेम से बड़ा बांध बना कर आदिवासी बाहुल्य जिले की बैतूल विधानसभा क्षेत्र में हरित क्रांति लाई लाएंगे।

श्री पंवार ने कहा कि मेरा गांव रोंढा जहां से पढ़ लिख कर उच्च पदों पर पहुंचे गांव के सपूतों की यादों को सहेज कर रखने के लिए बाजार चौक रोंढा में एक संग्राहलय बनाया जाएगा। गांव के लोगो को प्रतिदिन ताप्ती जल से स्नान एवं ध्यान की सुविधा उपलब्ध करवाने की मंशा से बारहलिंग से ग्राम रोंढ़ा को ताप्ती – लेंडी – करंजी परियोजना के तहत जोड़ा जाएगा।

ताप्ती नदी का जल नर्मदा में मिलेंगा

ताप्ती नदी का पानी लेंडी, करंजी , माचना होता हुआ तवा नदी में मिल कर नर्मदा नदी में मिलेगा। इस तरह ताप्ती – लेंडी – करंजी लिंक परियोजना से बैतूल विधानसभा क्षेत्र के 12 गांवो को सीधा लाभ मिलेगा। श्री पंवार ने अपना विधानसभा चुनाव 2023 का कसम पत्र जारी करते हुए बताया कि ताप्ती नदी के नाम पर दान में दी गई 250 एकड़ जमीन पर दुनिया का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अडड बनाया जाएगा। इस हवाई अडड्े से सिर्फ रोंढ़ा गांव वालो को चार साल तक रोंढ़ा से अमेरिका सहित 12 देशो की नि:शुल्क आने – जाने यात्रा सुविधा दिलवाने के लिए एयरवेज कंपनियो से अनुबंध किया जाएगा।

लाडली बहनो के लिए लाएंगे नये प्रोजेक्ट – Ramkishor Pawar Kasam Patra

गांव की हर लाड़ली बहन – बेटियो के लिए ग्राम रोंढ़ा के आसपास एक बड़ा प्रोजेक्ट लाया जाएगा, जिसमे काम करने वाली गांव की अधिकांश पढ़ी लिखी एवं एवं अशिक्षित महिला को महीने मे 29 दिन काम मिलेगा। ग्राम रोंढ़ा में कृषि उत्पाद को प्राथमिकता देते हुए गांव के आसपास की जमीन की खरीदी – बिक्री पर तत्काल प्रभाव के साथ रोक लगाई जाएगी।

साथ ही गांव के चारो ओर सुरक्षित दिवार भी बनाई जाएगी ताकि इस गांव को किसी बैरी की नजर नहीं लगेगी। इस गांव के चारो ओर लहलहाते खेतो में काम करने वाले किसान अपने खेत खलिहान तक बैलगाड़ी से आना – जाना कर सकेगें। मेरा गांव का पूर्ण रूप से 19 वी सदी के ग्रामिण परिवेश वाला गांव रहेगा जहां पर विदेशी संस्कृति प्रवेश नहीं कर पाये।

Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button