Ramkishor Dayaram Pawar : विधानसभा चुनाव लड़ेगे नि:शक्त रामकिशोर दयाराम पंवार
Ramkishor Dayaram Pawar : जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी अपनी जन्मभूमि को स्वर्ग की तरह मानने वाले 59 वर्षिय नि:शक्त पत्रकार रामकिशोर दयाराम पंवार रोंढ़ावाला बीते वर्ष हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत रोंढ़ा को आदर्श पंचायत बनाने के लिए सर्व सम्मति से सरपंच एवं पंच का चुनाव र्निविरोध करवाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन विधायक के करीबी एवं ग्रामिण मंडल कांग्रेस के अध्यक्ष तरूण कालभोर के चुनाव लडऩे की जिद के कारण ऐसा हो न सका।
Read More : STORY OF HANUMANJI AND BALI: Do you know the story of the war between Hanumanji and Bali?
तरूण कालभोर को ग्राम पंचायत का चुनाव जीताने और मतदाताओ को कांग्रेस समर्थित सरपंच को जिताने पर ग्राम रोंढ़ा को एक करोड़ रूपये देने का वादा करने वाले कांग्रेस के विधायक निलय विनोद डागा ने ग्राम पंचायत रोंढ़ा को जब एक करोड़ की राशी अपनी विधायक निधि से आज दिनांक तक नहीं दी तो कांग्रेस विधायक की वादा खिलाफी एवं अपनी जन्मभूमि के मान – सम्मान के लिए 33 साल बाद बैतूल जिले के पत्रकार लेखक एवं साहित्यकार तथा मां सूर्यपुत्री ताप्ती जी के अन्यय भक्त नि:शक्तरामकिशोर दयाराम पंवार रोंढ़ावाला एक बार फिर कांग्रेसी विधायक को हराने के लिए चुनाव लडऩे जा रहे है।
दो दशक से जीवित संपर्क | Ramkishor Dayaram Pawar
नि:शक्त रामकिशोर दयाराम पंवार रोंढ़ावाला 33 साल पहले वर्ष 1990 में कांग्रेस के विधायक एवं उस समय के केबिनेट मंत्री डां अशोक साबले की हार का कारण बन चुके है। बीते दो दशक मां सूर्यपुत्री की महीमा को जन – जन तक पहुंचाने में लगे 59 वर्षिय रामकिशोर पंवार मूलत: ग्राम रोंढ़ा के मूल निवासी है तथा बैतूल विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश पंवार जाति बाहुल्य गांवो से उनकी रिश्तेदारी है। पत्रकारिता एवं समाजसेवा से जुड़े नि:शक्तरामकिशोर दयाराम पंवार रोंढ़ावाला का बीते दो दशक से जीवित संपर्क बना हुआ है।
Read More : Helmet Men OF India : रोड पर खड़े हो कर लोगों को देते है फ्री हेलमेट
श्री पंवार का बैतूल जिले के पंवार बाहुल्य गांवो में अच्छा प्रभाव देखा गया है। श्री पंवार ने बताया कि कांग्रेस विधायक अपने वादा के मुताबिक आचार संहिता लगने के पूर्व एक करोड़ रूपये जो उन्होने गांव वालो के सामने अपनी निधि से देना का वादा किया था उसे दे देते है तो वे चुनाव लडऩे का फैसला बदल सकते है।
श्री पंवार ने कहा कि वादा करते समय कांग्रेस के विधायक को सोचना चाहिए कि एक सरपंच को चुनाव जीताने के लिए यदि वे एक करोड़ रूपैया अपनी निधि से देते है या अपनी जेब से इस बात से गांववालो को एवं उन्हे कोई लेना – देना नहीं.. कांग्रेस विधायक ने वादा किया है तो उसे निभाना चाहिए। श्री पंवार ने एक करोड़ रूपये से गांव के सर्वाङ्क्षगन विकास की बात कहीं है। कांग्रेस विधायक यदि अपना एक करोड़ रूपैया ग्राम पंचायत रोंढ़ा को नहीं दे पाते है तो उन्हे गांव जाकर माफी मांगनी चाहिए और गांव में अपने लिए वोट नहीं मांगना चाहिए।
Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।