RAMAYAN STORY:रामायण का एक ऐसा वृतांत, जिसे बहुत कम लोग जानते हैं

RAMAYAN STORY (BROTHER SHATRUGHAN):- रामायण का एक छोटा सा वृतांत है, एक रात की बात हैं, माता कौशल्या जी को सोते में अपने महल की छत पर किसी के चलने की आहट सुनाई दी। नींद खुल गई, पूछा कौन हैं ? मालूम पड़ा श्रुतकीर्ति जी (सबसे छोटी बहु, शत्रुघ्न जी की पत्नी) हैं। माता कौशल्या जी ने उन्हें नीचे बुलाया।

RAMAYAN SECRETS NARADZEE

श्रुतकीर्ति जी आईं, चरणों में प्रणाम कर खड़ी हो गईं

माता कौशिल्या जी ने पूछा, श्रुति ! इतनी रात को अकेली छत पर क्या कर रही हो बेटी ?
क्या नींद नहीं आ रही ? शत्रुघ्न कहाँ है ? श्रुतिकीर्ति की आँखें भर आईं, माँ की छाती से चिपटी, गोद में सिमट गईं, बोलीं, माँ उन्हें तो देखे हुए तेरह वर्ष हो गए। उफ !कौशल्या जी का ह्रदय काँप कर झटपटा गया ।तुरंत आवाज लगाई, सेवक दौड़े आए। आधी रात ही पालकी तैयार हुई, आज शत्रुघ्न जी की खोज में, माँ चली। आपको मालूम है शत्रुघ्न जी कहाँ मिले ?

भरत की सेवा में थे शत्रुघ्न : RAMAYAN STORY

अयोध्या जी के जिस दरवाजे के बाहर भरत जी नंदिग्राम में तपस्वी होकर रहते हैं, उसी दरवाजे के भीतर एक पत्थर की शिला पर, अपनी बाँह का तकिया बनाकर लेटे मिले ! माँ सिराहने बैठ गईं, बालों में हाथ फिराया तो शत्रुघ्न जी ने आँखें खोलीं, माँ ।

यह भी पढ़े : — KALYUG KI YASHODA: कलयुग की यशोदा मां जो पूरे वृन्दावन की सेवा कर रही हैं

उठे, और मां के चरण छू कर कहा, माँ ! आपने क्यों कष्ट किया ? मुझे बुलवा लिया होता। माँ ने कहा, शत्रुघ्न ! यहाँ क्यों ?

शत्रुघ्न का जवाब था :RAMAYAN STORY

शत्रुघ्न जी की रुलाई फूट पड़ी, बोले- माँ ! भैया राम जी पिताजी की आज्ञा से वन चले गए, भैया लक्ष्मण जी उनके पीछे चले गए, भैया भरत जी भी नंदिग्राम में हैं, क्या ये महल, ये रथ, ये राजसी वस्त्र, विधाता ने मेरे ही लिए बनाए हैं ? माता कौशल्या जी निरुत्तर रह गईं ।यह भोग की नहीं….त्याग की कथा हैं।

इस कहानी से त्याग की शिक्षा मिली

यहाँ त्याग की ही प्रतियोगिता चल रही हैं और सभी प्रथम हैं, कोई पीछे नहीं रहा। चारो भाइयों का प्रेम और त्याग एक दूसरे के प्रति अद्भुत-अभिनव और अलौकिक हैं ।

यह भी पढ़े :- KHATU SHYAM STORY: जानिए क्यों बर्बरीक को खाटू श्याम जी के नाम से पूजा जाता है?

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे और साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी INSTAGRAM ID @NARADZEE पर जाके फॉलो करें और साथ हमारे FACEBOOK PAGE, TWITTER और KOO पर हमें फॉलो करने के लिए उनके नाम पर “क्लिक करें“।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button