Rama Ekadashi: दीपावली से पहले विधि विधान से रखें यह व्रत, प्रसन्न होंगी मां लक्ष्मी
कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष एकादशी को भगवान श्री हरि और मां लक्ष्मी को समर्पित रमा एकादशी का व्रत रखा जाता है। रमा एकादशी को सबसे शुभ एकादशी माना गया है। इसे कार्तिक कृष्ण एकादशी नाम से भी जाना जाता है
Rama Ekadashi For Diwali : रमा एकादशी को रंभा एकादशी भी कहा जाता है। रमा, मां लक्ष्मी का दूसरा नाम है। इसलिए इस एकादशी पर भगवान श्री हरि विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। दिवाली से पहले आने वाली इस एकादशी पर व्रत रखने से समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं।रमा एकादशी (Rama Ekadashi) का महत्व पुराणों में बताया गया है। इस व्रत के पालन से जीवन की दुर्बलता कम होती है और जीवन पापमुक्त हो जाता है।
रमा एकादशी (Rama Ekadashi) के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नानादि से निवृत्त हो जाएं।घर के मंदिर में भगवान श्री हरि विष्णु की प्रतिमा स्थापित करें। विधि-विधान से पूजा करें। भगवान श्रीहरि को स्नान कराएं। पुष्प, धूप, दीप और तुलसी दल अर्पित करें। भगवान की धूप, दीप अष्टगंध आदि से पूजा करें। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। ब्राह्मणों को भोजन कराएं। भगवान के भोग में तुलसी को जरूर शामिल करें।
Read More : Diwali Solar Eclipse: दिवाली पर सूर्य ग्रहण का साया, जानें लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त
इस पावन दिन भगवान श्री हरि विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की पूजा करें। जो लोग उपवास नहीं रखते हैं, वे एकादशी के दिन चावल और उससे बने पदार्थ का सेवन न करें।इस दिन भागवत गीता का पाठ अवश्य करें। रात में चंद्रमा उदय होने के पश्चात दीपदान करें। अगले दिन सुबह स्नान करने के बाद ब्राह्मणों को भोजन करा क्षमता अनुसार दान दक्षिणा दें।
रमा एकादशी (Rama Ekadashi) के दिन वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखना चाहिए। रमा एकादशी के दिन विवाहित महिलाएं भूलकर भी अपने बालों को ना धोएं। इस दिन किसी भी तरह कपड़े की धुलाई करने से बचें।
Note: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। source: livehindustan.com