Ram Mandir : अयोध्‍या में 22 जनवरी को होगी रामलला की प्राणप्रतिष्‍ठा

Ram Mandir ayodhya : लगभग 500 वर्षो के संघर्ष और लाखों बलिदानों के बाद इस समय अयोध्या में प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर उनके प्राण प्रतिष्ठा के लिए बनकर लगभग तैयार हो गया है। तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तिथि की भी घोषणा कर दी है। ट्रस्ट की माने तो 22 जनवरी 2024 को भगवान राम अपने भव्य मंदिर में मृगशिरा नक्षत्र के शुभ मुहुर्त में विराजमान होंगे। अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्‍ठा अनुष्‍ठान में आचार्यत्‍व की भूमिका निभाने का जिम्‍मा काशी के विद्वान पंडित लक्ष्‍मीकांत दीक्षित को सौंपा गया है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस दौरान मौजूद अयोध्या में रहेंगे। प्राण प्रतिष्‍ठा का अनुष्‍ठान 16 जनवरी से ही शुरू हो जाएगा। भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का उत्साह पूरी दुनिया में दिखे इसको लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट देश के लगभग 5 लाख गांव में प्राण प्रतिष्ठा के पहले पूजित अक्षत को पहुंचाने का भी कार्य करेगा।

Read More : BHAGYA AUR KARM: बिना कर्म के भाग्य भी किसी काम का नहीं।

प्राण प्रतिष्‍ठा का शुभ मुहूर्त | Ram Mandir ayodhya

प्राण प्रतिष्‍ठा महोत्‍सव समिति के अनुसार 22 जनवरी को दिन में 11:30 से 12:30 बजे के बीच रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा की जाएगी।

  • 16 जनवरी से ही प्राण प्रतिष्‍ठा का अनुष्‍ठान शुरू हो जाएगा।
  • 17 जनवरी को मूर्ति के रामलला की मूर्ति को पूरे अध्‍योध्‍या में भ्रमण कराया जाएगा। यह शोभायात्रा पांचकोस की परिधि में भ्रमण करेगी।
  • 18 जनवरी को प्राण प्रतिष्‍ठा की विधि का आरंभ गणेश अंबिका पूजन, वरुण पूजन, मातृका पूजन, ब्राह्मण वरण, वास्‍तु पूजन से होगा।
  • 19 जनवरी को अग्निस्‍थापन (अरणीय मंथन) द्वारा अग्नि प्राकट्य, नवग्रह स्‍थापन और हवन होगा।
  • 20 जनवरी को मंदिर के गर्भगृह को सरयू से लाए गए 81 कलशों के जल से स्‍नान के बाद वास्‍तु शांति और अन्‍नाधिवास कर्मकांड होंगे।
  • 21 जनवरी को 125 कलशों से मूर्ति के दिव्‍य स्‍नान के बाद शय्याधिवास कराया जाएगा।
  • 22 जनवरी को सुबह नित्‍य पूजन के बाद मध्‍याह्न काल में प्राण प्रतिष्‍ठा के साथ ही महापूजा होगी।

Read More : BJP 4th List : बीजेपी ने जारी की 57 उम्मीदवारों की सूची,

5 लाख गांव तक पहुंचेगा पूजित अक्षत

भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पहले पूरा देश राम में नजर आए इसको लेकर देश के 5 लाख गांव में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पूजित अक्षत चावल भेजा जाएगा। इसको लेकर श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 45 प्रांत इकाइयां बनाई है। 1 जनवरी से 15 जनवरी तक कार्यकर्ता हर मंदिर और हर घरों तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे और पूजित अक्षत, अयोध्या का भगवान का प्रसाद मंदिर और घरों को दिया जाएगा साथ ही एक आमंत्रण पत्रक स्थानीय भाषा में छाप कर दिया जाएगा।

Read More : Ekadashi : आइये जानते है एकादशी पर चावल नहीं खाने की पौराणिक कहानी

26 जनवरी से आम लोगों के लिए खुल जाएगा मंदिर

22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्‍ठा के बाद 26 जनवरी 2024 से राम मंदिर आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। जिसमे आम लोग भगवान राम लाला के दर्शन कर पाएंगे।

Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button