Raja Bhoj Jyanti : जब तक मध्यप्रदेश के धार की भोजशाला में राजा भोज की अराध्य बागदेवी की स्थापना नहीं होगी हम धार नही जाएगें
बैतूल में पंवार समाज सम्मेलन में आई पड़ौसी राज्य महाराष्ट्र भाजपा नेत्री ताई श्रीमती सरिता विजय राव गाखरे की सिंह गर्जना
Raja Bhoj Jyanti : राजा भोज जयंती के पूर्व बैतूल में पंवार समाज वरिष्ठ जन मंच के दुसरे स्थापना दिवस पर बैतूल पहुंची पड़ौसी राज्य महाराष्ट्र के वर्धा जिले की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, सौ.सरीता विजय गाखरे प्रदेश सचिव भाजपा महाराष्ट्र , पूर्व अध्यक्ष जिल्हा पंचायत परिषद वर्धा द्य राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष जिप एशो, राज्य महिला समन्विका एमआयटी एवं राष्ट्रीय महिला अखिल भोयर पंवार महासंघ ने दो टूक शब्दो में कहा कि राम के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठित हो जाने के बाद अब राजा भोज की धारा नगरी (मध्यप्रदेश का धार जिला मुख्यालय) की भोजशाला में जब तक राजा भोज की अराध्य वाग्यदेवी की मूर्ति जो कि लंदन के म्यूजियम में मौजूद है .
उसकी प्राण प्रतिष्ठा नहीं हो जाती तब तक वे धारा नगरी नहीं जाएगी और अपने समस्त राजा भोज के वंशजो को आह्वान करती है कि वे भी धारा नगरी तब तक न जाए जब तक की धारा नगरी की भोजशाला में वाग्यदेवी प्राण प्रतिष्ठित न हो जाए। श्रीमती सरीता विजय गाखरे राजा भोज मार्ग के समीप बड़केश्वर महादेव परिसर में आयोजित पंवार समाज वरिष्ठ जन के प्रथम सथापना दिवस के अवसर पर बैतूल आई थी। स्थापना सम्मेलन में बड़ी संख्या में नर्मदा, क्षिप्रा, ताप्ती, वर्धा नदी के किनारे बसे पंवार समाज के पदाधिकारी एवं सदस्य पहुंचे थे। Raja Bhoj Jyanti
Read More : TEDDY DAY 2024 : क्यों मनाया जाता है टेडी डे?
पवार समाज वरिष्ठ जन कल्याण मंच / Raja Bhoj Jyanti
बैतूल के मंच पर विराजमान अतिथी गण. डॉ नामदेव राव राउत नागपुर, श्री कुंजी सिह परमार कनौद , श्री हरकचंद टेंभरे बालाघाट, श्री नामदेव बारंगे भिलाई(दुर्ग छत्तिसगढ़), श्री सुनिल बोबडे महु (इन्दौर), श्री भगवान जी बडऩगरे, श्री शकंर लाल परमार, श्री गोंदिया पवार नर्मदापुरम होशगांबाद , ताई श्रीमती सरीता विजयराव गाखरे कारंजा (जिला वर्धा महाराष्ट्र) श्री अजय डहारे नर्मदापुरम होशगांबाद, श्री बलराम डहारे मंडीदीप भोपाल, श्री एन एल बुवाडे भोपाल, श्री झनकलाल परिहार भोपाल,
श्री प्रकाश नारायण बारंगे सारणी, श्री मधुकर चोपडे नागपुर (महाराष्ट्र), श्री सुभाष पाठे नागपुर (महाराष्ट्र), श्री नामदेव राव पराडकर नागपुर (महाराष्ट्र), श्री बन्डु पराडकर कारंजा ( जिला वर्धा महाराष्ट्र), श्री अशोक कड़वे पूर्व विधायक मुलताई बैतूल, श्री कृष्ण कुमार ढ़ोबले खैरी पैका जिला पांढुरणा, श्री विजय बारंगे भोपाल एवं विभिन्न सगंठनो से आये हुये पदाधिकारियो ने भाग लिया।
इस अवसर पर पंवार समाज वरिष्ठ जन मंच के सम्मेलन में विशिष्ट अतिथी बैतूल जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक साहित्यकार रामकिशोर दयाराम पंवार रोंढ़ावाला ने कहा कि 14 फरवरी बसंंत पंचमी के दिन धारा नगरी के राजा भोज जयंती के अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में लोग राजा भोज मार्ग पर स्थित राजा भोज प्रतिमा स्थल पर सुबह दस बजे पहुंचे। सम्मेलन में राजा भोज स्मारक समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकर पंवार पत्रकार ने पंवारो का इतिहास बताया और उनके माऊंट आबू से धारा नगरी और वहां से पूरे देश में पहुंचने की प्रमाणिक जानकारी दी। पंवार समाज वरिष्ठ मंच ने इस अवसर पर समाज के दोनो पत्रकारो का सम्मान भी किया।
Read More : Weather Update Betul MP : बदलते मौसम से जिले में बढ़ी ठंड, 18.4 डिग्री तक गिरा पारा
वीरो का भी सम्मान
सम्मेलन में पूर्व सैनिको एवं देश की सीमा पर अब तक हुई लड़ाई में भाग लेने वाले वीरो का भी सम्मान किया। कैप्टन एल आर पंवार से लेकर अन्य सभी भारत पाक युद्ध एवं कारगिल युद्ध के योद्धा पंवार समाज के सेवानिवृत सैनिको का भी सम्मान किया। कृषि , समाजसेवा एवं अन्य क्षेत्रो में काम करने के लिए अनिल खवसे, राजू अनुराग पंवार, सहित अन्य लोगो को भी मंच की ओर से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की सफलता उपरांत पवार समाज वरिष्ठ जन कल्याण मंच बैतूल के सचिव अविनाश देशमुख एवं बाबूराव पंवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि मां गढ़कालिका तथा भगवान महादेव की हम पर असीम कृपा बनी रही, अत: दिव्य सत्ता के प्रति मंच कृतज्ञता निवेदित करता है तथा कार्यक्रम में पधारे समस्त माननीय अतिथि गण, माननीय सदस्य गण, परिवार सदस्य, तथा बाल गोपालों का मंच की ओर से हम आभार व्यक्त करते है।आपके द्वारा दिए गए समय तथा सहयोग से कार्यक्रम निर्बाध सम्पन्न हुआ जिसके लिए आपका बार – बार बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार तथा आप सभी को साधुवाद।
Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।