Railway Diamond Crossing: आइए जानते भारत की डाइमंड क्रासिंग के बारे में

Railway Diamond Crossing In Nagpur

Railway Diamond Crossing In Nagpur: भारतीय रेल की इस अनोखी क्रॉसिंग को डायमंड क्रॉसिंग कहा जाता है. क्योंकि, इस जगह पर चारों दिशाओं से ट्रेनें आती हैं. इसलिए यहां एक ही जगह पर रेल की चार पटरियां क्रॉस हो रही हैं. आपने भी कभी न कभी भारतीय रेल में सफर किया होगा. ट्रेन में सफर के दौरान आपने कई बार एक पटरी से दूसरी पटरी को जुड़ते हुए भी देखा होगा.

Also Read: Til Laddu: सर्दी में बनाएं हेल्दी तिल के लड्डू, जानें रेसिपी

आपने देखा हो कि एक पटरी दूसरी पटरी को क्रॉस करते गुजर रही है. भारत में एक जगह ऐसी भी है, जहां एक ही जगह पर एक या दो नहीं, बल्कि चारों दिशाओं से ट्रेनें आती हैं. यह सुनकर आपके दिमाग में यह ख्याल आया होगा कि क्या ऐसे में रेलगाड़ियां आपस में टकराती नहीं हैं? इस जगह पर ट्रेनों का संचालन इस प्रकार किया जाता है कि ये आपस में बिना टकराए सुरक्षित निकाल जाएं.

ये डायमंड क्रॉसिंग कहां है? (Where Is Railway Diamond Crossing)

भारत में डायमंड क्रासिंग एक ही जगह पर है और यह जगह महाराष्ट्र के नागपुर में है. नागपुर के संप्रीति नगर स्थित मोहन नगर में यह डायमंड क्रासिंग मौजूद है. यह 24 घंटे खुली ही रहती है, लेकिन यहां ज्यादा देर तक रुकने नहीं दिया जाता है. क्योंकि, इसके आसपास का हिस्सा रेलवे के अंदर आता है. इसके साथ ही सुरक्षा के लिहाज से ट्रैक के पास खड़े होने की अनुमति नहीं है, देश-विदेश के अलग-अलग हिस्सों से लोग देखने आते है।

चारों दिशाओं से आती है ट्रैन

यहां चारों दिशाओं से आ रहे रेलवे ट्रैक पर अलग-अलग ट्रेनों के रूट तय हैं. पूर्व दिशा में गोंदिया से आने वाला ट्रैक हावड़ा-राउरकेला-रायपुर लाइन है. एक ट्रैक यहां दक्षिण भारत से आता है और एक ट्रैक दिल्ली से, जोकि उत्तर दिशा की तरफ से आ रहा है. इस जगह पर पश्चिमी मुंबई से भी एक ट्रैक आकर मिल रहा है. इस तरह यहां एक ही जगह पर चार दिशाओं से ट्रैक आकर मिल रहे हैं. एक ही समय पर दो ट्रेनों का क्रॉस होना संभव नहीं है. इसलिए क्रॉसिंग पर ट्रेनों के गुजरने का समय अलग-अलग निर्धारित है.

Note: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button