Rabi Registration Center: रबी उपार्जन के लिए जिले में 132 केन्द्र निर्धारित
निर्धारित पंजीयन केन्द्रों पर किसान भाई चना, मसूर एवं सरसों के भी प्रजीयन करा सकेंगे
Rabi Registration Center: जिले में रबी उपार्जन गेहूँ फसल के साथ-साथ चना, मसूर एवं सरसों फसल के लिए किसानों का पंजीयन का कार्य 6 से 28 फरवरी तक किया जाएगा। इसके लिए जिले में कुल 132 केन्द्र बनाए गये हैं। इनमें तहसील नर्मदापुरम में 9 केन्द्र बनाए गये हैं, तहसील डोलरिया में 13, इटारसी में 15, सिवनीमालवा में 32, माखननगर में 17, सोहागपुर में 20, पिपरिया में 11 एवं बनखेड़ी तहसील में 15 केन्द्र बनाए गये हैं। किसान भाई निर्धारित उक्त पंजीयन केंद्र पर चना, मसूर एवं सरसों का भी पंजीयन करा सकेंगे।
किसान भाईयों को बताया गया है कि वे पंजीयन करने से पूर्व उनके आधार नंबर का वेरिफिकेशन लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी या बायोमेट्रिक डिवाइस से कराना आवश्यक है। पंजीयन केवल तभी होगा जब भू अभिलेख में दर्ज खाते एवं खसरे में दर्ज नाम का मिलान आधार कार्ड में दर्ज नाम से होगा, भूअभिलेख एवं आधार कार्ड में दर्ज नाम में विसंगति होने पर पंजीयन का सत्यापन तहसील कार्यालय से किया जाएगा।
Rabi Registration Center
सत्यापन होने की स्थिति में उक्त पंजीयन मान्य होगा। भू-अभिलेख एवं आधार कार्ड में किसान का नाम त्रुटिपूर्ण होने पर राजस्व अमले से अथवा आधार पंजीयन केंद्र में आधार का संशोधन कराया जाए। किसान पंजीयन के समय बैंक खाता नंबर एवं आईएफएससी कोड की जानकारी उपलब्ध करानी होगी। किसान के पास आधार न होने की स्थिति में आधार केन्द्र जाकर आधार के लिए पंजीयन कराना होगा।
आधार आवेदन पंजीयन पावती क्रमांक के आधार पर भी किसान का पंजीयन किया जा सकेगा। किसान द्वारा दर्ज कराए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा। प्राप्त ओटीपी से पोर्टल पर सत्यापन उपरांत किसान पंजीयन सुरक्षित किया जा सकेगा। गिरदावरी डाटा बेस में दर्ज किसान का नाम एवं आधार डाटा बेस में दर्ज किसान के नाम का मिलान ई रक्षित करने के लिए पोर्टल पर पंजीयन सुरक्षित किया जाएगा।
Also Read : Ladli Bahna Yojana: MP में मार्च से भरायेंगे लाड़ली बहना योजना के फार्म
सफल पंजीयन की जानकारी SMS के माध्यम से किसान को प्राप्त होगी। आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आधार पंजीयन केन्द्र जाकर मोबाइल अपडेट कराना होगा, पंजीयन में फसल की किस्म, विक्रय योग्य मात्रा एवं कटाई उपरांत फसल के भंडारण स्थल की जानकारी भी दर्ज होगी.
Note: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं।