PUJIT AKSHAT KALASH: पूज्य अक्षत से अयोध्या चलने का दिया न्योता।

PUJIT AKSHAT KALASH:- अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर रघुवंशी समाज द्वारा ऐतिहासिक आमंत्रण यात्रा निकाली जा रही है। श्री राम रथ के माध्यम से जन-जन को अयोध्या से आए पूज्य अक्षत के माध्यम से 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं आगामी 10 फरवरी से रघुवंशी समाज द्वारा अयोध्या में आयोजित 2121 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ में शामिल होने का निमंत्रण दिया जा रहा है। यह आमंत्रण यात्रा मुलताई, आमला के 139 गांव का सफर कर आज आज 14 दिसंबर रविवार को खेड़ला किला, राठीपुर, भैंसदेही होते हुए सुबह 11 बजे जिला मुख्यालय के हमलापुर चौक पर पहुंचेगी।

रघुवंशी समाज ने दी बधाई

आमंत्रण यात्रा को लेकर रघुवंशी समाज का अहम बयान सामने आया है। समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इसे दिव्य सवप्न की पूर्ति करार दिया और कहा कि वह अयोध्या पहुंचकर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा देखने के लिए आतुर हैं। उन्होंने इस पल को लाने, भव्य मंदिर बनवाने और संत कनक बिहारीदास महाराज के 2121 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ के संकल्प को पूरा करने के लिए सकल हिंदू समाज को बधाई भी दी।

अब समाज करेंगा संकल्प पूरा

उल्लेखनीय है कि रघुवंशी समाज के संत यज्ञसम्राट कनक बिहारीदास महाराज द्वारा अयोध्या में रामलला के नए मंदिर में विराजमान होने पर रघुवंशी समाज से महायज्ञ कराने का संकल्प लिया था। करीब 8 महीने पूर्व वे दिवंगत हो गए। अब रघुवंशी समाज उनके संकल्प को पूरा करने में जुटा हुआ है।

कॉलेज चौक से निकली भव्य मोटरसाइकिल यात्रा

अयोध्या धाम श्रीराम रथयात्रा का आज ठीक 11.30 बजे हमलापुर चौक से कालेज चौक आगमन होगा। यहां से भव्य मोटरसाइकिल यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा में मुख्यरूप से हिंदू उत्सव समिति, विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक, बंजरग दल, शिवसेना, महाकाल मंदिर समिति, अखाड़ा मंदिर टिकारी समिति व सिंधी समाज समिति, काली माई उत्सव समिति तथा समस्त हिन्दू समाज संगठन समितियां, सभी मंदिर समितियां शामिल होंगी। रघुवंशी समाज बैतूल के समस्त नगर कार्यकारिणी पदाधिकारियों ने सभी राम भक्तों से मोटरसाइकिल पर भगवा ध्वज बांधकर लाने की अपील की है।

शहर के इन मार्गों में भ्रमण किया श्री राम रथ

रघुवंशी समाज नगर ईकाई बैतूल के अध्यक्ष विजय सिंह रघुवंशी व उपाध्यक्ष नारायण सिंह नगदे शिक्षक, सहयोगी धनवान सिंह रघुवंशी, हरदयाल सिंह रघुवंशी सारणी, कल्लूसिंह पटेल के विशेष मार्गदर्शन में यह श्रीराम रथ यात्रा बैतूल नगर में कालेज चौक से गंज क्षेत्र, बाबू चौक, कारगिल चौक, नेहरू पार्क, हास्पीटल, बस स्टैंड, लल्ली चौक, मस्जिद चौक होते हुए अखाड़ा मंदिर समिति, महाकाल मंदिर होते हुए दोपहर 2:30 बजे कोठी बाजार न्यू बैतूल ग्राउंड स्थित हनुमान मंदिर पहुंचेगी। इसके बाद श्री रामरथ सारणी की ओर बढ़ेगा।

यह भी पढ़े :-Rajeev Khandelwal Blog: “आरक्षण” नहीं “संरक्षण” चाहिए, जातिगत जनगणना की मांग से “आरक्षण” का “जिन्न” पुनः निकला!

गौठाना, आमढाना, रानीपुर से पाढरा, सलैया, बगडोना, बैकुंठ धाम मंदिर से सारणी नगर पालिका क्षेत्र के बगडोना में पहुंचेगा। भव्य झांकियां के साथ रात्रि 11 बजे तक शोभापुर कालोनी, पाथाखेड़ा, सारणी के सभी मुख्य मार्गो के भ्रमण के बाद मकर संक्रांति पर्व पर बाबा मठारदेव मंदिर पर रथ यात्रा का समापन होगा।

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button