Pudi Sandwich: पूड़ियो से बनाये आसान सा टेस्टी पूड़ी सैंडविच
Pudi Sandwich Recipe
Pudi Sandwich Recipe: पूड़ी इसका वास्तविक नाम पूरी है, एक भारतीय रोटी है जिसे भारतीय-उपमहाद्वीप के कई देशों में भोजन के रूप में खाया जाता है। पूड़ी को सबसे अधिक कलेवे में परोसा जाता है, इसके अतिरिक्त यह विशेष व औपचारिक समारोहों में परोसी जाती है। प्रसाद के रूप में भी पूरियाँ बाँटी जाती हैं।
यह भी पढ़े : Viral Love Letter: अपने रूठे प्रेमी को मनाने के लिए लिखा अजीब सा प्रेम पत्र
पूड़ी भारतीय घरो में हर त्योहार या फंग्शन के दौरान जरूर बनाया जाता है. पूरी को सब्जी या अचार के साथ खूब चाब से खाया जाता है. इसलिए पूरी सब्जी तो आपने आज तक खूब खाई होंगी। इस पुड़ी से हम बच्चो के लिए शानदार टेस्टी पुड़ी सैंडविच भी बना सकते है जिससे बच्चे बहुत ही मजे के साथ खाएंगे।
Pudi Sandwich आवश्यक सामग्री
- 6 पुड़ी
- 1 कटा हुआ प्याज
- 1 कटा हुआ टमाटर
- 6 चीज स्लाइस
- 1 मैगी मसाला
- 2 चम्मच पिज्जा सॉस
यह भी पढ़े : Toilet Flush: फ्लश में होता है एक बड़ा और एक छोटा बटन, जानिए इसका लॉजिक
Pudi Sandwich की विधि
- पूड़ी सैंडविच बनाने के लिए आप सबसे पहले पूड़ीयां लें.
- एक तवे को गर्म करके पूड़ीयों को हल्की आंच पर गर्म कर लें.
- इसके बाद आप पूड़ी के ऊपर पिज्जा सॉस को अच्छी तरह से फैला लें.
- इसके ऊपर चीज स्लाइस, प्याज, टमाटर और मैगी मसाला डालें.
- इसके बाद आप इसको दूसरी पूड़ी से कवर कर लें.
- आपके पास सैंडविच मेकर तो आप पूरी का सैंडविच को फोल्ड कर लें.
- फिर आप इसको करीब 5 मिनट तक पकाएं और एक प्लेट में निकाल लें.
- अब आपका पूरी सैंडविच बनकर तैयार हो चुका है.
- इसको बीच में से काटकर सॉस या चाय के साथ गर्मागर्म परोसें.
Note: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं।