Pro Neelima Gupta : पक्षियों का मानव जीवन के अस्तित्व से गहरा नाता है- कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता

गौरैया संरक्षण की दिशा में विश्वविद्यालय का अभिनव पहल

Pro Neelima Gupta : डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के सांस्कृतिक परिषद् के तत्त्वावधान में प्रकृति संरक्षण की दिशा में अभिनव प्रकल्प के तहत महर्षि पतंजलि भवन परिसर की रिटेनिंग वॉल की पाइप में गौरैया आवास का विधिवत उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि मनुष्य अपनी जरूरतों के मुताबिक़ जंगलों को काटकर अपने रिहायशी इलाकों का विस्तार करता जा रहा है।

Ants: घर में लाल और काली चीटियों के निकलने से मिलते हें ये संकेत

Pro Neelima Gupta

यदि प्रकृति का इसी तरह दोहन होता रहेगा तो पर्यावरणीय संकट उत्पन्न होते जायेंगे. उन्होंने कहा कि मनुष्य के अस्तित्व के लिए भी जैव-विविधता का होना जरूरी है. जैव-विविधता रहेगी तो प्रकृति भी बचा रहेगा और हम मनुष्य भी बचे रहेंगे. उन्होंने कहा कि पक्षियों का मानव जीवन के अस्तित्व से गहरा नाता है. इसलिए हमें उनके संरक्षण और पुनर्वास के लिए भी कदम उठाने चाहिए. उन्होंने एक अध्ययन के आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा कि पक्षियों की संख्या तीन प्रतिशत प्रतिवर्ष घटती जा रही है।

Note : इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button