Primary Health Laboratory : पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित हुई प्राथमिक एवं आपातकालीन स्वास्थ्य संबंधी कार्यशाला
प्रशिक्षण में पुलिस अधीक्षक बेतूल श्री सिद्धार्थ चौधरी ,एसडीओपी बैतूल सुश्री सृष्टि भार्गव ,थाना प्रभारी कोतवाली अजय सोनी ,थाना प्रभारी यातायात सर्वेंद्र धुर्वे आदि उपस्थित रहे।
Primary and Emergency Health Laboratory : पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री सिद्धार्थ चौधरी के मार्गदर्शन में आज पुलिस कंट्रोल रूम बेतूल में प्राथमिक एवं आपातकालीन स्वास्थ्य संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला में पाढर चिकित्सालय से आए डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के संबंध में विस्तृत व्याख्यान दिया गया।
Primary and Emergency Health Laboratory
कार्यशाला को प्रारंभ करते हुए पुलिस अधीक्षक बेतूल श्री सिद्धार्थ चौधरी ने कहा कि “दुर्घटना के समय होने वाली क्षति को कम करने के लिए इस प्रकार के प्राथमिक उपचार का व्यवस्थित ज्ञान होना पुलिसकर्मी के लिए अत्यंत आवश्यक होता है क्योंकि प्रत्येक दुर्घटना में पुलिसकर्मी को पहुंचना पड़ता है कई परिस्थितियों में अगर पुलिस कर्मियों द्वारा सीपीआर घटना स्थल में ही दिए जाने से होने वाली मौतों को कम किया जा सकता है।”
READ MORE : KALYUG KI YASHODA: कलयुग की यशोदा मां जो पूरे वृन्दावन की सेवा कर रही हैं
शारीरिक हानि को नियंत्रित करने हेतु
पाढर चिकित्सालय के साथ EQUES जो कि एक यूनाइटेड किंगडम की संस्था है यह संस्था प्राथमिक एवं आपातकालीन स्वास्थ्य संबंधित कार्यशालाओं आयोजित कर दुर्घटनाओ से होने वाली शारीरिक हानि को नियंत्रित करने हेतु जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रही हैं , आज प्राथमिक उपचार जिसमें मिर्गी , स्टोक,हार्ट अटैक, वार्निंग ,ब्रेन हेमरेज , आग लगने स्नैक बाइट एवं एक्सीडेंट के दौरान आने वाली इमरजेंसी में किस तरीके से प्राथमिक उपचार दिया जाता है एवं क्या-क्या सावधानियां रखी जाती हैं प्रशिक्षण रखा गया।
उपरोक्त प्रशिक्षण में पुलिस अधीक्षक बेतूल श्री सिद्धार्थ चौधरी ,एसडीओपी बैतूल सुश्री सृष्टि भार्गव ,थाना प्रभारी कोतवाली अजय सोनी ,थाना प्रभारी यातायात सर्वेंद्र धुर्वे ,रक्षित निरीक्षक दिनेश मर्सकोले , रिटायर्ड डॉक्टर पंजाबराव सोनारे पाढर हॉस्पिटल से आई टीम जिसमें स्पेन के मेडिकल स्टूडेंट एड्रिना, मारिटेज, मेरिना , माइका , जेम्प्स और पाढर हॉस्पिटल से समर्पित चरण सहित 100से अधिक पुलिस कर्मियों ने भाग लिया।
पुलिस अस्पताल में हुआ स्वास्थ्य शिविर
पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में आज पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य एवं कल्याण संबंधी गतिविधियों के अंतर्गत पुलिस चिकित्सालय बैतूल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें नागपुर के सुप्रसिद्ध हॉस्पिटल होप मल्टी स्पेशलिस्ट एवम जिला चिकित्सालय बैतूल के डॉक्टरों द्वारा आज कुल 261 पुलिसकर्मी एवं उनके परिजनों का उपचार किया गया।
NOTE : इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।