Prashant Rajput : रसोई गैस सस्ते करने के नाम पर भ्रम पैदा कर रही भाजपा सरकार
Prashant Rajput : प्रदेश की भाजपा सरकार सस्ती रसोई गैस के नाम पर प्रदेश की जनता के विश्वास के साथ धोखा कर रही है, जबकि शिवराज सरकार की अधूरी घोषणा के चलते प्रदेश की लाखों बहने इस योजना से वंचित हो रही है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रशांत राजपूत ने उक्त आरोप लगाते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरा है। उन्होंने कांग्रेस की जनहितैषी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस की 500 में गैस सिलेंडर योजना से प्रदेश की प्रत्येक जनता को लाभ मिलेगा। ऐसे में शिवराज सरकार की योजना महज धोखाधड़ी साबित हो रही है।
चुनावी वर्ष में झूठी घोषणाएं कर भाजपा वोट की राजनीति कर रही है। प्रदेश की वर्तमान सरकार जनता की भावनाओं के साथ खिड़वाड कर रही है। वादों पर वादा कर रही है किंतु किसी भी वादों में खरा सरकार नही उतर रही है। सरकार हर मुद्दे पर विफल है, प्रदेश सरकार की विफलता को जन- जन तक पहुंचाने ब्लॉक कांग्रेस लगातार प्रदेश के प्रत्येक बुथ में कार्य करेगी और जरूरत पड़ी तो पूरा संगठन प्रदेश सरकार के खिलाफ सड़क की लड़ाई लड़ेगा।
मध्य प्रदेश में सिर्फ लाडली बहनों को 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर दिलाए जाने का चुनावी वादा शिवराज द्वारा किया जा रहा है, लाडली बहना योजना और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की लाभार्थी नहीं है उन्हें 450 रुपए में गैस सिलेंडर नहीं मिलेगा, साथ ही लाडली बहना योजना की अपात्र महिलाओं को भी इसका लाभ नहीं मिलेगा।
Read More : Bapu Ki Kachori : बैतूल की मशहूर बापू की कचौड़ी दुकान पर पहुंचे कृषि मंत्री, राज्य मंत्री
जनता की गाढ़ी कमाई की हुई लूट – Prashant Rajput
श्री राजपूत ने कहा रसोई गैस सिलेंडर के लिए एक हजार रुपए से भी ज्यादा कीमत वसूलकर भाजपा सरकार ने जनता की मेहनत की गाढ़ी कमाई की लूट मचा रखी थी। एलपीजी के दाम घटाकर 500 रुपए करने का वचन हमने जनता को दिया, तब आपने सरकार की इस लूट पर पर्दा डालकर सिलेंडर सस्ता करने की घोषणा की है। लेकिन जनता अब जान चुकी है कि आप केवल घोषणावीर हैं। चुनावी दौर में आपके भाषणों में घोषणाओं की बाढ़ खुद बयां करती हैं कि आप अब तक सत्ता के नशे में चूर होकर केवल बातें ही कर रहे थे। आपका वक्त अब खत्म होने को है, अब जनता का वक्त आ रहा है। चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार आ रही है, जिसमें जनता को भाजपा सरकार की लूट, महंगाई और मुसीबत से मुक्ति मिलेगी।
यह है पात्रता नियम
खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन में पात्रता नियम बताए गए है। इसके अनुसार प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की गैस कनेक्शन धारक उपभोक्ता और गैर उज्जवला योजना में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत पंजीकृत है, उन्हीं महिलाओं को 450 रुपए में सिलेंडर दिया जाएगा जिनके नाम पर कनेक्शन होगा। यह आदेश एक सितम्बर से प्रभावशील माना गया। इसके साथ ही लाडली बहना योजना की पात्र महिला के खुद के नाम पर कनेक्शन होना चाहिए। जिले में करीब 3 लाख 40 हजार रसोई गैस कनेक्शन है, जिसमें से मात्र 1 लाख 97 हजार गैस कनेक्शन उज्वला के तहत महिलाओं के नाम पर है। इस तरह से उन रसोई गैस उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर रसोई नहीं मिल पाएगी जिनके कनेक्शन पुरुषों के नाम पर है।
Read More : Ekadashi : आइये जानते है एकादशी पर चावल नहीं खाने की पौराणिक कहानी
घोषणाओं के बाद नियमों का पेंच – Prashant Rajput
प्रशांत राजपूत ने बताया कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री रहते शिवराज सिंह चौहान ने कई घोषणाएं की है जो अब तक अधूरी है। ऐसी भी कई घोषणाएं की गई है जिसमें नियमों का पेंच होने के कारण वास्तविक हितग्राही को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। लाडली कितनी हैं यह भी कंफर्म नहीं है, जबकि कांग्रेस की सरकार आने पर सभी को एक तरफ से 500 में गैस सिलेंडर मिलेंगे। जबकि भाजपा द्वारा की गई घोषणा के अनुसार गैस सिलेंडर का जो वास्तविक मूल्य है इसी में उपभोक्ता को खरीदना है। बाकी सब्सिडी उसके खाते में आएगी। कांग्रेस सीधे किसी भी उपभोक्ता को 500 रुपए में सिलेंडर प्रदान करने के वचन पर कायम है।
Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।