Pradeep MishraJi Ke Upay: पंडित प्रदीप मिश्राजी के दिए कुछ उपाय
Pradeep MishraJi Ke Upay
Pandit Pradeep MishraJi Ke Upay: इंटरनेट मीडिया पर अपनी कथा से मशहूर हुए पंडित प्रदीप मिश्रा ऐसे कई उपाय बताते हैं जो जीवन की कई समस्याओं का समाधान कर सकती हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा अपनी हर कथा में भगवान शिव को प्रतिदिन एक लोटा जल अर्पित करने की सलाह देंते हैं। इसके साथ ही वे शिव महापुराण के मंत्र श्री शिवाय नमस्तुभ्यं का 108 बार जाप करने को कहते हैं। बताया जाता है कि यह मंत्र महा मृत्युंजय मंत्र की तरह ही बहुत प्रभावी है। इसके जाप से जीवन की सभी समस्याओं से मुक्ति मिलती हैं और घर में सुख-शांति आती हैं।
मंगलवार-बुधवार को न लें कर्ज
मंगलवार और बुधवार को लिया गया कर्ज कभी नहीं चुकता, ऐसे में इन दो दिनों में कर्ज ना लेने की सलाह दी जाती है। ऋण से मुक्ति पाने के लिए मंगलवार को भगवान शिव को मसूर की दाल चढ़ाते हुए ॐ ऋणमुक्तेश्वर महादेवाय नम: मंत्र का जाप करना चाहिए।
Read More : Pizza Recipe: पिज़्ज़ा बनाने का आसान तरीका
बसंत पंचमी पर चढ़ाएं सरसों के 31 फूल (Pradeep MishraJi Ke Upay)
कोई बच्चा पढ़ने में कमजोर है तो बसंत पंचमी के दिन उसके हाथ से 31 सरसों के फूल भगवान को अर्पित करवा दें। माना जाता है कि ऐसा करने से उसकी रुचि खुद ही पढ़ाई की ओर बढने लगेगी।
बच्चे की चिड़चिड़ाहट ऐसे करें दूर
छोटा बच्चा यदि बहुत रोता है और हमेशा चिड़चिड़ा रहता है तो 5 सोमवार उसके हाथ से भगवान शिव को शहद चढ़वाएं। माना जाता है ऐसा करने से बच्चे का स्वभाव शांत होगा।
गंभीर बीमारी से मुक्ति के लिए
गंभीर बीमारी से मुक्ति पाने के लिए शमी के फूल को नीलकंठेश्वर महादेव का नाम लेकर शिवलिंग को अर्पित करना चाहिए। इसी तहर बार-बार बीमार रहने वाले लोगों को भगवान शिव को गाय का घी अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से बीमार व्यक्ति शीघ्र स्वस्थ होता है।
Also Read : Tata Blackbird: टाटा की नई कार लॉन्च, Grand Vitara और Creta को देंगी टक्कर
सोमवार के दिन करें महामृत्युंजय मंत्र का जाप (Pradeep MishraJi Ke Upay)
सोमवार के दिन महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जाप करने और गाय के कच्चे दूध से भगवान शिव का अभिषेक करें। इससे भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में प्रगति होती है।
समस्या का हल एक लोटा जल
पूज्य महाराज जी के अनुसार भगवान शिवजी की शिवलींग पर एक लोटा जल रोजाना चढ़ाने से बहुत सी समस्या का समाधान होता है। कथन अनुसार “एक लोटा जल हर समस्या का हल”.
Note: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं।