POSITIVE NEWS: MSW छात्रा भावना उकेर रही आदिवासी संस्कृति के चित्र

POSITIVE NEWS BETUL :- बैतूल जिला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र हैं यहाँ पर अधिकतर समुदाय गॉवो में बस्ते हैं। इसी लिहाज से यहाँ की संस्कृति भी प्राचीन मूल्यों से भरपूर हैं लेकिन आधुनिक वातावरण में कही न कही इस संस्कृति का विलुप्त होता हुआ सा चेहरा सामने आरहा हैं। प्राकृतिक सम्पदा की बात करें तो हमारे जिले में सतपुड़ा की वादिया भी है जो की हमारे आदिवासी परिवारों को सरन देने का काम करते आरही हैं।

BHAWNA UIKEY POSITIVE NEWS

आदिवासी संस्कृति को नया जीवन मिल रहा हैं : POSITIVE NEWS

जिले के विकासखंड घोड़ाडोंगरी में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत MSW की छात्रा कु. भावना उइके आदिवासी संस्कृति के चित्रों को दीवारों पर उकेर रही है। जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी ने CMCLDP (सीएमसीएलडीपी ) की कक्षा में भावना के द्वारा बनाए गए आदिवासी संस्कृति के चित्रों का अवलोकन किया गया। CM RISE SCHOOL घोड़ाडोंगरी के प्राचार्य श्री विवेक तिवारी ने स्कूल भवन की दीवारों पर आदिवासी संस्कृति से संबंधित चित्र बनाने का कार्य दिया है। भावना स्कूल भवन की दीवारों पर आदिवासी संस्कृति से संबंधित चित्रों को उकेर रही है।

यह भी पढ़े :- SUMMER SPORTS TRAINING CAMP: प्रभारी मंत्री ने ग्रीष्मकालीन आवासीय खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी INSTAGRAM ID @NARADZEE पर जाके फॉलो करें और साथ हमारे FACEBOOK PAGE, TWITTER और KOO पर जाकर हमें फॉलो करने के लिए “यहाँ क्लिक करें“।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button