POSITIVE INTERPRETATION LEARNING: जानिए दूसरों के व्यवहार का सही अर्थ कैसे निकालना चाहिए।
POSITIVE INTERPRETATION LEARNING TIPS IN HINDI :- आज फास्ट ट्रैक पर दौड़ रही दुनिया को जल्द चीजों का जल्दी अर्थ निकलें का काम करता हैं। पुरी जानकारी नहीं होने के कारण बेवजह दूसरो के द्वारा किया गया काम या नहीं किया गया काम भी गलत अर्थों में निकाल लिया जाता हैं।
कुछ लोगों को लगता हैं कि सारी दुनिया उनकी दुश्मन या यूं कहें खिलाफ लगते हैं, मगर ऐसा नहीं होता हैं। सोच सकारात्मक (POSITIVE INTERPRETATION LEARNING) होने से हमको शख्सियत (पर्सनाल्टी) को आकर्षक बनाने का अच्छा मौका मिलता हैं, जिससे हमारे रिश्ते (बेहतर) अच्छे बनते हैं।
How to understand people’s behaviour
एक उदाहरण से समझने का प्रयास करेंगे, ऐसा कितनी ही बार होता हैं कि हम लोग फोन करते हैं लेकिन दूसरी तरफ से 2 दिन तक कोई जवाब नहीं आता । तब पहली बात हमारे मन में यह आता है कि उन्होंने जवाब देने की जहमत नहीं उठाई या उन्होंने मेरी परवाह न की , यह एक नकारात्मक सोच हैं-
- इसकी जगह “उन्होंने कोशिश की हो, मगर हमारा नंबर न लगा (मिला) हो” यह सोच आना चाहिए।
- उन्होंने कोई संदेश छोड़ा हो, जो हमें न मिला हो।
- उन्हें कोई मुश्किल आ गई हो।
- उन्हें हमारा संदेश मिला ही न हो।
यह भीं पढ़ें :- Krishna Janmashtami 2023 : देखें क्यों 2 दिन मनाई जाती है जन्माष्टमी
अपने काम को सही तरीके से करते रहे | WORK WITH POSITIVE LEARNING ATTITUDE
और भीं बहुत से अच्छे कारण हो सकते हैं। अच्छा हैं कि हम दूसरे व्यक्ति को सन्देह का लाभ (Benefit of doubts) दे दे और यहीं सोचे कि उसकी गलती नहीं थी और अपना काम सही तरीके से जारी रखें।
यह भीं पढ़ें :-DBT BANK ACCOUNT CHECK: आपका बैंक अकाउंट DBT से लिंक हैं या नहीं ऐसे चेक करें।
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, आपके अपने व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। अपने FACBOOK PAGE से जुड़ने के लिए “यहां क्लिक करें“।