POLICE WALKING : पुलिस की सड़कों पर विजिबिलिटी बढ़ाने पैदल भ्रमण किया
POLICE WALKING ON BETUL CITY ROAD :– शासन द्वारा हाल ही में कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान जनसामान्य में सामान्य सुरक्षा की भावना बनाये रखने तथा पुलिस की सड़कों पर दृश्यता बढ़ाने पैदल पुलिस गश्त (पैदल भ्रमण) करने संबंधी निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के नेतृत्व में बैतूल (जिले ) पुलिस द्वारा सम्पूर्ण जिलें में पैदल भ्रमण किया गया हैं।
व्यस्त व संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त के निर्देश
पुलिस महानिदेशक म.प्र. भोपाल द्वारा दिनांक 06 मई 2023 को साय: 06:00 से 08:00 बजे को पूरे मध्यप्रदेश में सभी मैदानी अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र के व्यस्त व संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त (POLICE WALKING) करने एवं गश्त के दौरान क्षेत्र की पुलिसिंग से संबंधित सामान्य समस्याओं की जानकारी लेकर आवश्यक कार्यवाही किये जाने संबंधी दिशा निर्देश दिये गये है। जिला बैतूल में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी द्वारा जनसामान्य में सामान्य सुरक्षा की भावना बनाये रखने कार्यक्रम किये जा रहे हैं।
SUPERINTENDENT OF POLICE (SP) के आलावा उपस्थित अधिकारी: POLICE WALKING
पुलिस की सड़कों पर दृश्यता बढ़ाने के उद्देश्य से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज, एसडीओपी सुश्री सृष्टि भार्गव उप पुलिस अधीक्षक अजाक ललित कश्यप महिला सेल डीएसपी श्रीमती पल्लवी गौर थाना प्रभारी महिला सेल राजेंद्र धुर्वे, थाना प्रभारी गंज एबी मार्सकोले थाना प्रभारी यातायत शारविंद, सूबेदार संदीप सुनेश सहित पुलिस बल के साथ बैतूल शहर में कंट्रोल रूम बेतूल से शिवाजी चौक, बस स्टैंड, लल्ली चौक, मस्जिद चौक, टिकारी अखाड़ा चौक कोतवाली थाना चौक, कमानी गेट, सीमेंट रोड गणेश चौक, कॉलेज चौक, बाबू चौक, दिलबहार चौक में पैदल भ्रमण (POLICE WALKING) कर आमजनता से संवाद स्थापित कर आमजन की समस्याओं एवं क्षेत्र के बारें में जानकारी प्राप्त की गई।
जिलें के सभी थानों और चौकियों में संवाद हुआ :POLICE WALKING
इसी प्रकार से जिलें के सभी थाना क्षेत्रों एवं चौकी क्षेत्रों में भी समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों सहित समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों द्वारा पुलिस बल सहित अपने अपने थाना क्षेत्रों के व्यस्त एवं संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त की गई। इस दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा आमजनों से संवाद स्थापित कर जानकारी प्राप्त की गई।
यह भी पढ़े :- BETUL SP NEWS:दलालों के चुंगल से 80 गौवंश को पुलिस ने बरामद किया
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी INSTAGRAM ID @NARADZEE पर जाके फॉलो करें और साथ हमारे FACEBOOK PAGE, TWITTER और KOO पर जाकर हमें फॉलो करने के लिए “यहाँ क्लिक करें“।