POLICE SUMMER CAMP:पुलिस लाइन बैतूल मे हुआ पुलिस समर कैंप 2023 का शुभारंभ
POLICE SUMMER CAMP BETUL:- आज दिनांक को पुलिस लाइन बैतूल मे पुलिस समर कैम्प 2023 का शुभारंभ जिला कलेक्टर बैतूल श्री अमनबीर सिंह बैस की अध्यक्षता मे हुआ , जिसमे पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री सिद्धार्थ चौधरी , अति. पुलिस अधीक्षक श्री नीरज सोनी द्वारा माँ सरस्वती के छाया चित्र पर मालार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया , उपरोक्त कार्यक्रम की रूपरेखा प्रशिक्षकों का परिचय एवं समर कैम्प मे भाग ले रहे बच्चों की जानकारी अति.पुलिस अधीक्षक बैतूल द्वारा दी गयी ।
पुलिस अधीक्षक बैतूल ने CAMP उद्देश्य और लक्ष्य की बात की
कार्यक्रम की औपचारिक शुरवात करते हुए पुलिस अधीक्षक बैतूल द्वारा कैम्प के उद्देश्य एवं लक्ष्य के संबंध मे कहा कि शहर के सभी पारंगत प्रशिक्षकों से संपर्क कर कैम्प का संचालन किया जा रहा है ताकि इस समर कैम्प से पुलिस परिवार के बच्चों की स्किल विकसित की जाये । “ Summer camp it is not more then a Camp , It is a life Experience’’ – श्री अमनबीर सिंह बैस, कलेक्टर बैतूल ।
CAMP में यह रहेगा आकर्षण का केंद्र
समर कैम्प मे बच्चों के लिये आर्ट & क्राफ्ट , मेहंदी , डांस , जुमा, ब्यूटीशियन , खेलकूद के साथ साथ महिलाओ एवं 18 वर्ष से अधिक उम्र के पुलिस परिवार के बच्चों की लिये ड्राइविंग आदि विधाओ का प्रशिक्षण होना हैं पुलिस समर कैम्प 2023 आज दिनांक 01 मई 2023 से शुरू होकर 15 जून तक चलेगा।
कैम्प मे इन विधाओ पर रहेगा प्रशिक्षण
समर कैम्प मे बच्चों के लिये आर्ट & क्राफ्ट , मेहंदी , डांस , जुमा, ब्यूटीशियन , ड्राइविंग , खेलकूद हॉकी, क्रिकेट , बेडमिंटन , बास्केट बॉल , फुटबॉल मे प्रशिक्षण दिया जायेगा। उपरोक्त समर कैम्प रक्षित केंद्र बैतूल , बेडमिंटन हॉल, परेड ग्राउन्ड, स्टेडियम, हॉकी ग्राउन्ड मे आयोजित किया जायेगा ।
ये रहेंगे प्रशिक्षक :POLICE SUMMER CAMP
श्री अरुण दास, अभिलाषा पार्लर , रश्मि पंद्राम, साधना मिश्रा , पूजा कुर्ली जिला खेल अधिकारी , विजय ड्राइविंग स्कूल, यातायात एवं RTO विभाग की सहायता से ड्राइविंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इनकी उपस्तिथि मे सम्पन्न हुआ कार्यक्रम
अति. पुलिस अधीक्षक श्री नीरज सोनी , SDM BETUL , जिला परिवहन अधिकारी बैतूल , अनुविभागीय अधिकारी (पु.) बैतूल सुश्री श्रृष्टि भार्गव, DSP महिला सुरक्षा सेल बैतूल श्रीमती पल्लवी गौर, रक्षित निरीक्षक श्रीमती मनोरम बघेल थाना प्रभारी गंज / कोतवाली / यातायात , पुलिस अधिकारी / कर्मचारी अपने परिवार सहित लगभग 250 लोग उपस्थित हुये।
यह भी पढ़े:- BETUL SP NEWS:दलालों के चुंगल से 80 गौवंश को पुलिस ने बरामद किया
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे और साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी इंस्टा ID @BLOGWALAA85 पर जाके फॉलो करें और साथ हमारे FACEBOOK PAGE, TWITTER और KOO पर हमें फॉलो करने के लिए उनके नाम पर “क्लिक करें”।