Police Crime Meeting:जिला मुख्यालय बैतूल में आयोजित हुई पुलिस क्राइम मीटिंग।
Police Crime Meeting Betul :- आज दिनांक 22/02/2023 पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद द्वारा क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया उपरोक्त क्राइम मीटिंग में एसडीओपी मुलताई नम्रता सोंधिया एसडीओपी बैतूल सुश्री सृष्टि भार्गव ,एसडीओपी भैंसदेही शिवचरण बोहित एसडीओपी शर्मा शाहपुर एवं सभी थाना के थाना प्रभारी उपस्थित रहे।अपराधों पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस का अपडेटेड रहना चाहिए जिससे की हो रही अपराधों के चलते उनका जल्दी निवारण हो जाना बहुत जरुरी है।
पेंडिंग अपराधों की समीक्षा की गई |Police Crime Meeting
थानों में पेंडिंग मर्ग , अन्य अपराधों की विवेचक बार समीक्षा की गई ,वर्ष 2022 के अपराध पेंडिंग होने से थाना कोतवाली के तीन विवेचक एवं थाना भैंसदेही के दो विवेचक को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सजा देने हेतु रीडर को नोटशीट पुट अप निर्देशित किया गया अवैध जुआ सट्टा एवं अवैध शराब बिक्री पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए अवैध उत्खनन ओवरलोडिंग आदि पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के साथ-साथ मोटर व्हीकल एक्ट में तीन सवारी, बिना हेलमेट ,बिना नंबर प्लेट की गाड़ी में को विशेषकर चेक करने के निर्देश दिए गए।
अधिक जागरूकता कार्यक्रम करने|Police Crime Meeting
महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए अधिक से अधिक जागरूकता कार्यक्रम करने आउटरीच कार्यक्रम जनसंवाद(Police Crime Meeting) चौपाल आदि लगाने के निर्देश दिए गए, विवेचना संबंधी एवम फॉरेंसिक जांच कराने एवं सैंपल कलेक्ट करने संबंधी विशेष निर्देश दिए गए साइबर अपराध के अंतर्गत बैंक फ्रॉड , फेक आईडी मोबाइल चोरी होने आदि के लिए आवश्यक कार्यवाही करने तथा जागरूकता कैंप लगाने की दिशा निर्देश दिए गए । इस मीटिंग से जनता में जागरूकता फ़ैलाने का काम किया जाता है। जागरूकता से लोगो को अपने अधिकारों और हो रहे अपराधों को रोकने में सावधानी कैसे बरतनी चाहिए का ज्ञान होता हैं।
शांति समिति की मीटिंग एवं मोहल्ला मीटिंग
आगामी त्यौहार होली मैं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने शांति समिति की मीटिंग करने मोहल्ला मीटिंग आयोजित कर त्यौहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के निर्देश दिए।