POLICE BHARTI APPLICATION: ST और SC युवायों से भर्ती के प्रशिक्षण के लिए 15 मई तक आवेदन आमंत्रित
POLICE BHARTI APPLICATION :- अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के युवाओं को पुलिस एवं फौज में भर्ती हेतु एक माह का प्रशिक्षण जिले के विभागीय क्रीड़ा परिसरों में दिया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए युवाओं का चयन पुलिस/फौज के लिए निर्धारित मापदण्ड के आधार पर पारदर्शी प्रक्रिया द्वारा चयन की कार्रवाई सम्पन्न किए जाने हेतु चयन समिति गठित की गई है।
युवक और युवतियों के लिए अलग परिसर : POLICE BHARTI APPLICATION
युवकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था बालक क्रीड़ा परिसर शाहपुर एवं युवतियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था जिला मुख्यालय स्थित कन्या क्रीड़ा परिसर बैतूल में की गई है। पुरूष प्रशिक्षणार्थियों की संख्या बालक क्रीड़ा परिसर शाहपुर हेतु 26 एवं महिला प्रशिक्षणार्थियों की संख्या कन्या क्रीड़ा परिसर बैतूल हेतु 40-40 के दो बैच कुल 80 निर्धारित की गई है।
RETIRED OFFICER देंगे प्रशिक्षण
सेना के रिटायर अधिकारी, PTI, विषय शिक्षकों के द्वारा शारीरिक एवं सैद्धांतिक परीक्षा हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा। ऐसे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग ( ST, SC ) के युवक-युवतियां जो पुलिस एवं फौज में भर्ती होना चाहते हैं, जो पुलिस एवं फौज में भर्ती के निर्धारित मापदण्ड की अर्हतायें पूर्ण करते हैं, ऐसे अभ्यर्थी 15 मई 2023 तक प्रशिक्षण हेतु अपना आवेदन पत्र कार्यालयीन समय में कार्यालय सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग बैतूल एवं संबंधित क्रीड़ा परिसर में जमा कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :- BETUL NEWS 11: 150 क्षय मरीजों को पोषण बॉस्केट वितरीत की
इस दौरान शासकीय अवकाश दिवस में भी आवेदन पत्र जमा किए जाएंगे। प्रशिक्षण अवधि (POLICE BHARTI APPLICATION) में आवास, भोजन, T SHIRT, नेकर, ट्रेकसूट, जूते अभ्यर्थियों को निशुल्क प्रदान किए जाएंगे।
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी INSTAGRAM ID @NARADZEE पर जाके फॉलो करें और साथ हमारे FACEBOOK PAGE, TWITTER और KOO पर जाकर हमें फॉलो करने के लिए “यहाँ क्लिक करें”।