PLANT CLINIC NEWS : अब इन गावों में हुआ प्लांट क्लिनिक का आयोजन

PLANT CLINIC NEW VILLAGE NAME :- एनखेड़ा, मांडवी, खेड़ीकोर्ट, जावरा, सातनेर एवं सेमझिरा में प्लांट क्लीनिक आयोजित,किसानों को दी गई प्राकृतिक खेती, खरीफ फसलों की उन्नत किस्मों एवं पशु उपचार की जानकारी।

PLANT CLINIC NEWS UPDATE :- किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा शनिवार को जिले के ऐनखेड़ा, मांडवी, खेड़ीकोर्ट, जावरा, सातनेर एवं सेमझिरा में प्लांट क्लीनिक आयोजित किए गए।

PLANT CLINIC NEWS

जिनमेेंं प्लांट क्लीनिक दलों द्वारा किसानों को

  • खरीफ बुआई, बीजों का चयन।
  • बीजोपचार, कल्चर का उपयोग।
  • बीजों की उन्नत किस्में, उर्वरकों का संतुलित उपयोग।
  • जैविक खाद का महत्व, फसल विविधीकरण की उपयोगिता।
  • कीट एवं रोगों के लक्षण व निदान सहित मृदा स्वास्थ्य परीक्षण के आधार पर संतुलित उर्वरकों का उपयोग करने की सलाह दी गई।

इसके अलावा किसानों को एमपी किसान एप पर रजिस्ट्रेशन करवाने, पशुओं के रखरखाव एवं रोग नियंत्रण सहित उद्यानिकी व मत्स्य विभाग की योजनाओं की जानकारी और समसामयिक की सलाह भी दी गई।

PLANT CLINIC NEWS villages

जीरो बजट प्राकृतिक खेती | PLANT CLINIC NEWS

उपसंचालक कृषि श्री रामगोपाल रजक ने बताया कि प्लांट क्लीनिकों में प्लांट क्लीनिक दलों के द्वारा जीरो बजट प्राकृतिक खेती के अंतर्गत बीजामृत, जीवामृत, घन जीवामृत, दसपर्णी अर्क, नीमास्त्र ब्रहमास्त्र, बनाने की विधि के बारे में किसानों को अवगत कराया गया। इसके अलावा खेतों से मिटटी का नमूना लिया जाना एवं नमूने के आधार पर स्वाईल हेल्थ कार्ड (Soil Health Card) तैयार किए जाने की भी जानकारी दी गई। खरीफ मौसम (PLANT CLINIC NEWS) में बोई जाने वाली फसलों की उन्नत किस्मों से अवगत कराया गया। पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं का उपचार भी किया गया।

यह भी पढ़े :- Karan Vandana: मप्र में सर्वाधिक पैदावार वाली गेहूं की नई विकसित किस्म, बढ़ रही है डिमांड।

प्लांट क्लीनिक दलों में कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक, कृषि अधिकारी, उद्यानिकी अधिकारी, मत्स्य विभाग के अधिकारी एवं पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने मौजूद रहकर किसानों को आवश्यक सलाह दी।

यह भी पढ़े :-Rabi Registration Center: रबी उपार्जन के लिए जिले में 132 केन्द्र निर्धारित

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे और हमारे FACEBOOK PAGE से जुड़ने के लिए “यहाँ CLICK करें”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button