PLANT CLINIC: जानिए किन CLUSTER पंचायतों में 15 जून को PLANT CLINIC का आयोजन होंगा
CLUSTER PANCHAYATO ME PLANT CLINIC:- बैतूल, घोड़ाडोंगरी, मुलताई एवं आमला की क्लस्टर पंचायतों में 15 जून को आयोजित होंगे प्लांट क्लीनिक किसानों को दी जाएगी खरीफ फसलों की तैयारी की जानकारी।
PLANT CLINIC NEWS:- किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा 15 जून गुरूवार को जिले की बैतूल, घोड़ाडोंगरी, मुलताई एवं आमला विकास खण्ड की क्लस्टर पंचायतों में PLANT CLINIC आयोजित किये जाएंगे। जिनमें PLANT CLINIC के द्वारा किसानों को
- खरीफ बुआई।
- बीजों का चयन।
- बीजोपचार।
- कल्चर का उपयोग।
- बीजों की उन्नत किस्में।
- उर्वरकों का संतुलित उपयोग।
- जैविक खाद का महत्व।
- फसल विविधीकरण की उपयोगिता।
- कीट एवं रोगों के लक्षण व निदान सहित मृदा स्वास्थ्य परीक्षण के आधार पर संतुलित उर्वरकों का उपयोग करने की सलाह दी जाएगी।
MP KISHAN APP से जुड़ी जानकारी भीं मिलेंगी
इसके अलावा किसानों को एमपी किसान एप पर रजिस्ट्रेशन करवाने, पशुओं के रखरखाव एवं रोग नियंत्रण सहित उद्यानिकी व मत्स्य विभाग की योजनाओं की जानकारी और समसामयिक की सलाह भी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें :-WORLD BLOOD DONOR DAY: जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर आयोजित
उपसंचालक कृषि श्री रामगोपाल रजत ने बताया कि उक्त PLANT CLINIC 15 जून को प्रात: 10 बजे से विकासखण्ड बैतूल के ग्राम सुहागपुर, विकासखण्ड घोड़ाडोंगरी के ग्राम सिवनपाट, विकासखण्ड मुलताई के ग्राम जौलखेडा एवं आमला के ग्राम छिपन्यापिपरिया में आयोजित होंगे।
PLANT CLINIC IN CLUSTER PANCHAYAT
अपरान्ह दो बजे की पाली में विकासखण्ड बैतूल के ग्राम बारव्ही, नगर घोड़ाडोंगरी, मुलताई के ग्राम बोथिया एवं विकासखण्ड आमला के ग्राम दीपा मण्डई में आयोजित होंगे। PLANT CLINIC दलों में कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक, कृषि अधिकारी, उद्यानिकी अधिकारी, मत्स्य विभाग के अधिकारी एवं पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौजूद रहकर किसानों को आवश्यक सलाह देंगे।
यह भी पढ़ें :- GOVT YOJANA: सावित्री बाई फुले स्व-सहायता समूह विकास योजनांतर्गत आवेदन आमंत्रित
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। और साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी INSTAGRAM ID @NARADZEE पर जाके फॉलो करें और साथ हमारे FACEBOOK PAGE, TWITTER और KOO पर हमें फॉलो करने के लिए उनके नाम पर “क्लिक करें“।